सीतामढ़ीः नगर परिषद के अधिकारियों ने बुधवार को एक बार फिर शहर के अतिक्रमणकारियों की खबर ली. सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने पर नगर परिषद द्वारा बुलडोजर व जेसीबी मशीन चलाया गया. इसमें नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान भी सहयोग कर रहे थे. महंत साह चौक से गोशाला चौक व मेहसौल चौक पुल तक सड़क के दोनों किनारे अवैध कब्जा जमाये लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी.
जेसीबी से कई दुकानदारों का बोर्ड व आगे की छतरी तोड़ दिया गया. वहीं कुछ हठी दुकानदारों का सामान जब्त कर ट्रैक्टर पर लाद कार्यालय लाया गया. इसी बीच इलाहाबाद बैंक के समीप अवैध रूप से खड़ी बाइक, साइकिल व अन्य वाहनों के एवज में वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया. नगर परिषद की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा. लोग नगर परिषद के अधिकारी व कर्मी से कम विशेष कर जेसीबी मशीन से अधिक खौफ खा रहे थे. जेसीबी को देखते हीं अतिक्रमणकारी सामान समेटने लगे.
हालांकि कुछ लोग मौके का लाभ नहीं उठा सके. वे जब तक बोरिया बिस्तर समेटते कि मौके पर नगर परिषद व पुलिस की टीम पहुंच गयी और सड़क के किनारे रखे सामान को या तो जब्त कर लिया गया अथवा जुर्माना किया गया. अभियान में नगर परिषद के कनीय अभियंता आलोक कुमार, सफाई निरीक्षक विंदेश्वर राउत, विजय कुमार पाल, अरुण कुमार चौबे व कालिका मोहन प्रसाद समेत अन्य शामिल थे. यह अतिक्रमण कार्यपालक दंडाधिकारी शिलानाथ सिन्हा के नेतृत्व में हटाया गया.