सीतामढ़ीः मेहसौल ओपी क्षेत्र के अंसारी रोड में मंगलवार की रात चोरी करते एक शातिर चोर को दबोच लिया तथा उसकी जम कर धुनाई कर दी. सूचना मिलने पर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मो नौशाद मिल टोला निवासी मो मोती का पुत्र है.
इस संबंध में गृहस्वामी मो जहांगीर हुसैन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. गृहस्वामी ने पुलिस को बताया है कि उक्त शातिर ने पहले भरा सिलेंडर चोरी कर लिया. दुबारा चोरी करने आया था, जिसे पकड़ लिया गया. पुलिस के सामने उसने चौंकाने वाला बयान दिया है. उसने कहा कि उसका पिता उससे चोरी करवाता है तथा चोरी गये सामान बाहर बेच देता है.