सीतामढ़ीः विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर हॉस्पिटल रोड स्थित फिजियोकेयर एवं आरोग्य फाउंडेशन फॉर हेल्थ प्रोमोशन एंड कम्यूनिटी वेस्ड रिहेबलिटेशन के संयुक्त तत्वावधान में सुनने में असमर्थ व शारीरिक व जन्मजात विकलांगता से ग्रसित मरीजों की सघन जांच परीक्षण व नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. सचिव डा राजेश कुमार सुमन ने बताया कि शारीरिक रूप से अशक्त लोगों के लिए समर्पित यह अंतरराष्ट्रीय दिवस 2013 का लक्ष्ण उनमें जागरूकता पैदा करते हुए उन्हें समान अवसर मुहैया कराना और विकास से जुड़े मामलों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना है.
डा सुमन ने आमलोगों से भी नि:शक्त जनों को भरपूर सहयोग करने की अपील करते हुए बताया कि समाज में उनलोगों की पूरी भागीदारी तय करते हुए उनकी बाधाओं को दूर करना और सुविधाओं तक उनकी पहुंच वैश्विक रूप से आसान बनाना सभी लोगों का मकसद होना चाहिए. अध्यक्ष सह प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डा एसके वर्मा ने बताया कि दुनिया के तकरीबन 15 फिसदी लोग किसी न किसी प्रकार की शारीरिक अशक्तता से पीड़ित है. इन लोगों को अपने जीवन में कई तरह की भौतिक, सामाजिक, आर्थिक व व्यावहारिक बाधाओं का सामना करना पड़ता है. मौके पर लायंस क्लब यूथ के अध्यक्ष प्रो राजकुमार गुप्ता, डा आलोक कुमार, डा अविनाश कुमार, मनीष कुमार, राहुल रंजन व अमित प्रकाश समेत दर्जनों मरीज व उसके परिजन उपस्थित थे.
विश्व नि:शक्तता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
सीतामढ़ी. विश्व नि:शक्तता दिवस मंगलवार को विकलांग विद्यालय परिसर में सचिव रामपुकार ठाकुर की अध्यक्षता में मनायी गयी. जिसमें विद्यालय प्राचार्य प्रभावती झा ने नि:शक्त लोगों को उनके अधिकार, संरक्षण व शिक्षा के संबंध में विस्तार से बतायी. इस अवसर पर साइकिल रेस, पेंटिंग कला का प्रदर्शन किया गया. विजेता शिवजी कुमार व कृष्णा कुमार को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर हीरालाल राय, रामपुकार ठाकुर, प्रभावित झा, इब्राहिम खां, अजय कुमार, शिवजी कुमार, विकास कुमार, रामसागर कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.