सीतामढ़ीः कला संस्कृति युवा विभाग, बिहार सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में डुमरा भीसा स्थित एनएसडीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में जिला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीडीसी मनोज कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये चयन समिति के माध्यम से विभिन्न संस्थाओं से आये कलाकारों का चयन विभिन्न विद्याओं में किया गया. चयन समिति में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आइसीडीएस) बालाकांत ठाकुर, प्राचार्य अनंत सहाय, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बीके मंडल, गीतकार गीतेश व पत्रकार नवनीत कुमार मौजूद थे.
किसका हुआ चयन
चयन समिति के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों व संस्थाओं से आदित्य दिव्यांशु राज, लोकेश कुमार, शिल्पा श्रीवास्तव, राहुल राज, आदित्य राज व सागर के नाम शामिल हैं.