सीतामढ़ीः हत्या, लूट, अपहरण व रंगदारी समेत कई संगीन मामलों में जेल में बंद सात कुख्यात कैदियों ने शुक्रवार को जेल से भागने का प्रयास किया, जो जेल प्रशासन की सतर्कता के कारण विफल हो गया. भागने वाले कैदियों में आपराधिक संगठन बिहार पिपुल्स लिबरेशन आर्मी के चीफ संतोष झा का राइट हैंड चिरंजीवी सागर, बिहार लिबरेशन टाइगर का चीफ सर्वेश दास के अलावा शातिर अपराधी रामजी राय, मनीष बिहारी, अभिमन्यु कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, विकास झा उर्फ कालिया व मोहन बैठा का नाम शामिल है.
घटना को लेकर वरीय उप समाहर्ता सह जेल अधीक्षक सुनील कुमार के बयान पर डुमरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उक्त सभी कैदियों को आरोपित किया गया है. कैदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर करीब 3.30 बजे उक्त सभी कैदी प्रकोष्ठ की दीवार लांघ कर मुख्य चाहरदीवारी की ओर बढ़ रहे थे, तभी सुरक्षाकर्मियों की नजर भाग रहे कैदियों पर पड़ी और उन्होंने दौड़ कर सभी कैदियों को पकड़ लिया. कैदियों के इस कार्यप्रणाली की सूचना मिलने के बाद जेल अधीक्षक सुनील कुमार तुरंत मंडलकारा पहुंचे. जेल सूत्र के अनुसार सभी कैदियों को एक बार फिर से सेल में डाल दिया गया है.