सीतामढ़ी/बाजपट्टीः बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में मंगलवार को दो गुटों के बीच भूमि विवाद में एक वृद्ध की हत्या कर दी गयी. झड़प में दोनों गुट के पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. झड़प के बीच हमलावरों ने मो उबैद के ऑटो को भी फूंक दिया है. सूचना मिलने पर डीएसपी(मुख्यालय) सह पुपरी के प्रभारी एसडीपीओ एके मिश्र, नगर इंस्पेक्टर उमेश चंद्र तिवारी सदर अस्पताल पहुंच कर जख्मी लोगों से मामले की जानकारी ली. बाजपट्टी थाने की पुलिस ने मृतक मो सुहैल के परिजन का फर्द बयान लिया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मो शमीम एवं मो फिरोज का पुलिस हिरासत में इलाज कराया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, मो उबैद एवं मो फिरोज दोनों चचेरा भाई है. दोनों के बीच दो वर्ष से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवाद में पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट एवं गोलीबारी की घटना हो चुकी है. दोनों पक्ष द्वारा इस संदर्भ में स्थानीय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. सुबह उक्त विवाद में कहा सुनी हुई तथा दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला कर दिया. फरसा, चाकू व लाठी से लैस दोनों पक्ष एक दूसरे पर प्रहार करने लगे. इस बीच मो उबैद के पिता मो सुहैल को उक्त लोगों ने घेर लिया तथा ताबड़तोड़ चाकू गोद दिया. सुहैल के अलावा उसके पुत्र उबैद, पुत्री कहकशां प्रवीण एवं करकशा प्रवीण भी हमले में बुरी तरह से जख्मी हो गयी.
वहीं दूसरे गुट के मो शमीम एवं मो फिरोज भी चाकू से जख्मी हुआ है. डीएसपी ने बताया कि दोनों जख्मी के अलावा उसके भाई अब्दुल जब्बार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पक्षों में पहले से विवाद चल रहा था, जिसमें पूर्व में भी मारपीट हो चुकी है. पुलिस जख्मी लोगों का बयान दर्ज कर रही है.