21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीजेएम के घर में डकैती, तीन लाख लूटे

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुरः जिले के बथनाहा एवं रून्नीसैदपुर में डकैतों ने मंगलवार की रात अलग-अलग घर से पांच लाख की संपत्ति लूट ली. बथनाहा के टंडसपुर में पटना में पदस्थापित एसडीजेएम अंजनी कुमार श्रीवास्तव के घर पर पुलिस के सामने ही डकैतों ने धावा बोल नकदी, जेवरात समेत तीन लाख की संपत्ति लूट ली. इस दौरान पुलिस […]

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुरः जिले के बथनाहा एवं रून्नीसैदपुर में डकैतों ने मंगलवार की रात अलग-अलग घर से पांच लाख की संपत्ति लूट ली. बथनाहा के टंडसपुर में पटना में पदस्थापित एसडीजेएम अंजनी कुमार श्रीवास्तव के घर पर पुलिस के सामने ही डकैतों ने धावा बोल नकदी, जेवरात समेत तीन लाख की संपत्ति लूट ली. इस दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी एक राउंड फायरिंग कर भाग गयी. जज के छोटे भाई अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी नूपुर वर्मा की पिटाई भी की गयी. डकैतों ने बम-विस्फोट व फायरिंग कर गांव में दहशत फैलाया. डकैतों की गोली से जज के ग्रामीण सोने लाल सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर, रून्नीसैदपुर थाना के मोरसंड ठेही टोला में डकैतों के

गिरोह ने जय किशोर सिंह के घर को निशाना बनाया. डकैतों ने गृहस्वामी व पत्नी ऊषा देवी को कब्जे में लेकर दो लाख की संपत्ति लूट ली. मोरसंड में ग्रामीणों ने सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 को कटरा मोड़ पर घंटों जाम किया. प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मांझी के 24 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर जाम हटाया गया.हद तो तब हो गयी जब बथनाहा में पुलिस के सामने डकैती हुई. ग्रामीणों के आग्रह पर भी पुलिस को डकैतों से मुकाबला करने की हिम्मत नहीं हुई और महज एक राउंड हवाई फायरिंग कर पुलिस लौट गयी. पुलिस के जाने के बाद भी डकैत आधा घंटा तक लूटपाट करते रहे. इस बीच डकैतों ने दहशत पैदा फैलाने के उद्देश्य से गृहस्वामी के छत व आंगन से पांच बम विस्फोट किया. सुबह पुलिस को घटनास्थल से बम के अवशेष मिले हैं. थानाध्यक्ष नफीस अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. पुलिस ने भासर (नगर थाना) गांव के पास से लूटे गये सामान का बंटवारा करते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक बेरबास(डुमरा थाना) का जितेंद्र पासवान शामिल है. सदर डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, जज के भाई अनिल कुमार श्रीवास्तव, पत्नी नूपुर वर्मा, पुत्री मानसी, जानसी एवं पुत्र मयंक के साथ यहां रहते हैं. रात करीब एक बजे खिड़की का रॉड तोड़ कर डकैत घर में प्रवेश कर गये.

गृहस्वामी ने बताया कि दो डकैत अंदर कमरे में घुसे थे, जबकि छह डकैत बाहर खड़े थे. विरोध करने पर डकैतों ने गृहस्वामी की पुत्री के कान में पिस्टल सटा दिया तथा समर्पण करने पर मजबूर कर दिया. आलमारी और ड्रॉल तोड़ कर नकद 49 हजार 5 सौ रुपये के अलावा करीब डेढ़ लाख के सोने व चांदी के आभूषण, लैपटॉप कपड़ा, मोबाइल समेत अन्य कई सामान लूट लिए. गृहस्वामी एक डकैत को धक्का देकर बाहर निकला और ग्रामीणों को इसकी खबर दी. इस बीच डकैतों द्वारा फेंके गये बम के छर्रा से गृहस्वामी का पांव जख्मी हो गया. संयोगवश थाना के सब-इंस्पेक्टर हरि नारायण राय पुलिस बल के साथ रात्रि गश्त के साथ गुजर रहे थे. ग्रामीणों ने उन्हें उक्त घर में हो रही डकैती की सूचना दी तथा डकैतों को दबोचने का आग्रह किया. सूचना पर पुलिस ग्रामीणों के साथ वहां पहुंची और आगे बढ़ने की बजाय एक राउंड हवाई फायरिंग कर पीछे खिसक गयी.

इस बीच डकैतों ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी, जिसमें सोने लाल सिंह के पांव में गोली लग गयी. अनिल कुमार श्रीवास्तव के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं रून्नीसैदपुर के मोरसंड ठेही टोला में जय किशोर सिंह के घर सशस्त्र डकैतों ने आंगन का गेट तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. गृहस्वामी व परिजन को कब्जे में लेकर तीन बक्सा, ट्रंक से कपड़ा, सोने व चांदी के आभूषण, मोबाइल, नकदी 10 हजार रुपया समेत अन्य कई सामान लूट लिये. गृहस्वामी ने एक अपराधी की पहचान गोरीगामा निवासी सुखारी साह के तौर पर किया है. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति ने एक माह पूर्व उनके घर मजदूरी किया था. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी पुलिस बल ने घटना स्थल पर आना उचित नहीं समझा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें