सीतामढ़ी: नगर थाना क्षेत्र के अमघट्टा गांव के सरेह में एक महिला मजदूर की गला रेतकर हत्या कर दी. ग्रामीण बिकाऊ राय की धान की खेत से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके पूर्व खेत में मवेशी चरा रहे चरवाहों की सूचना पर ग्रामीण चौकीदार सुरेश पासवान ने घटना स्थल पर सत्यापन किया और थाना को इसकी सूचना दी. खेत से महिला का चप्पल, टिफीन बॉक्स पाया गया. नगर इंस्पेक्टर उमेश चंद्र तिवारी ने हत्या की पुष्टि की है. सोमवार सुबह करीब 11 बजे उक्त महिला की रिश्तेदार ने शव की पहचान की. बताया जाता है कि मृतका शनिवार शाम से हीं लापता थी. मृतका जमीला खातून भैंरो कोठी निवासी मो हैदर की पत्नी थी. मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी जमीला खातून परिहार थाना क्षेत्र के किसी गांव के मिसरी लाल नामक राज मिस्त्री व ठेकेदार के पास काम करती थी. उसके साथ गांव की अनय महिला भी काम करती थी. कई महीने काम करने के बाद जब उसको 15 हजार रुपये मजदूरी मिला, तो ठेकेदार रुपया रख लिया और कहा कि एक सप्ताह बाद ले जाना. उसके बाद करीब डेढ़ माह काम की और इसी बीच उसके पति मो हैदर का
ऑपरेशन भी हुआ. जमीला अपनी कमाई की बदौलत तीन पुत्री व एक पुत्र के अलावा पति की भी परवरिश कर रही थी. वह ठेकेदार से पति के ऑपरेशन के बाद दवा की जरूरत के लिए 15 दिन पूर्व रुपये की मांग की तो उसे मारपीट कर निकाल दिया और बूरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. जमीला ने यह बात पति को भी बतायी थी. जमीला उक्त ठेकेदार के पास काम छोड़ राजोपट्टी के एक अन्य ठेकेदार के पास काम करने लगी थी. मिसरी लाल को जब यह पता चला तो उसे यह नागवार गुजरा. शनिवार को जमीला मजदूरी कर शाम करीब छह बजे छुट्टी होने के बाद सब्जी, फल आदि खरीद कर लौट रही थी. देर शाम उसे रास्ते से उठा कर सरेह में ले जाकर धारदार हथियार से बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. पति रात करीब 12 बजे तक इंतजार करता रहा, नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू किया. पति ने बताया कि महिला के पास मोबाइल और रुपये भी थे. मृतका के पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें राज मिस्त्री मो इसराइल को आरोपित किया है.