फोटो-9 सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी एवं 10 दुर्घटना स्थल पर कार व बाइक– सोनबरसा थाना के दोस्तियां गांव के पास की घटना– सोनबरसा की ओर जा रहे थे कार पर सवार तीन लोग– गंभीर रुप ये जख्मी बाइक सवार पीएमसीएच, पटना रेफरसीतामढ़ी/सोनबरसा : सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तियां गांव के पास एनएच-77 पर बुधवार की सुबह मारुति ऑल्टो कार एवं बाइक की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी मेजरगंज थाना के बड़हरवा गांव निवासी तरुण कुमार(37 वर्ष), नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत सलेमपुर गांव निवासी रामबाबू महतो, पुत्र नीतीश कुमार(10 वर्ष) एवं नेपाल के जमुनिया गांव निवासी मो आबिद को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद मो आबिद को बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया. उधर दुर्घटना की सूचना पर सोनबरसा थाना के अनि शंकर राम एवं सअनि जयराम सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार(बीआर 06एपी 3010) एवं बाइक को कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार, तरुण कुमार के साथ रामबाबू महतो अपने पुत्र नीतीश कुमार के साथ सवार था. उक्त तीनों व्यक्ति सोनबरसा जा रहे थे. इसी बीच बाइक पर सवार मो आबिद से टक्कर हो गयी. नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में भरती जख्मी लोगों का बयान दर्ज किया है.
कार-बाइक की टक्कर, चार जख्मी
फोटो-9 सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी एवं 10 दुर्घटना स्थल पर कार व बाइक– सोनबरसा थाना के दोस्तियां गांव के पास की घटना– सोनबरसा की ओर जा रहे थे कार पर सवार तीन लोग– गंभीर रुप ये जख्मी बाइक सवार पीएमसीएच, पटना रेफरसीतामढ़ी/सोनबरसा : सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तियां गांव के पास एनएच-77 पर बुधवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement