9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लू का कहर, 44 डिग्री पहुंचा पारा

चिलचिलाती धूप : घर से निकलना हुआ मुश्किल, सड़कों पर सन्नाटा सीतामढ़ी : तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सूर्य की पहली किरण के साथ चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आवश्यक काम को छोड़ कर लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है. सड़कों पर सन्नाटा फैला […]

चिलचिलाती धूप : घर से निकलना हुआ मुश्किल, सड़कों पर सन्नाटा
सीतामढ़ी : तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सूर्य की पहली किरण के साथ चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आवश्यक काम को छोड़ कर लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है.
सड़कों पर सन्नाटा फैला है. बाजार में लोग कम दिखायी देते हैं. शादी-ब्याह के लिए खरीदारी करने वाले लोग ही दुकानों में नजर आ रहे हैं. सोमवार को झुलसा देने वाली धूप थी. कारण था कि गत एक जून को अधिकतम तापमान 39 बढ़ कर सोमवार को 44 डिग्री तक पहुंच गया.
जिला मुख्यालय में बिजली की सबसे खराब स्थिति
तमाम प्रशासनिक व न्यायिक पदाधिकारियों का आवास रहने के बाद बिजली की सबसे बदत्तर स्थिति जिला मुख्यालय में है. तकरीबन 15 दिन से जिला मुख्यालय में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. ज्यों-ज्यों तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, वैसे-वैसे बिजली में कटौती हो रही है.
सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील स्थल आरक्षी केंद्र में भी पूरी तरह उजाला नहीं रह पाता है. हालांकि वहां जेनेरेटर की व्यवस्था हैं. जिला मुख्यालय में हालात यह है कि सुबह 9 बजे से गायब बिजली रात्रि 10 बजे के बाद आती है. अगर इस बीच बिजली आती भी है, तो चंद मिनटों के लिए.
छुट्टी का लुफ्त नहीं उठा पा रहे बच्चे
इस दफा गरमी की छुट्टी बच्चों के लिए नीरस साबित हुई. आग उगल रहे धूप में बच्चों को घर से बाहर निकलने पर अभिभावकों ने पाबंदी लगा दी है. इस कारण बच्चे छुट्टी का आनंद नहीं उठा पा रहे है. मौसम के साथ-साथ बिजली की आंख-मिचोली से बच्चे परेशान हैं. घर में मनोरंजन नहीं कर पा रहे हैं. टीवी व म्यूजिक सिस्टम शोभा की वस्तु बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें