— एक शिक्षिका का बैग छीन कर भाग रहे थे दोनों– मेजरगंज से अपने गांव टेंपो से लौट रही थी शिक्षिका रीगा : रीगा-मेजरगंज मुख्य पथ में सोमवार को दिन-दहाड़े झपट्टामार गिरोह के दो सदस्यों ने टेंपो पर सवार एक शिक्षिका का बैग छीन कर भागे, पर स्थानीय लोगों ने घेर कर दोनों को पकड़ लिया. बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. दोनों की पहचान सीतामढ़ी कोर्ट बाजार के चंदन कुमार व विक्रम कुमार के रूप में की गयी है. दोनों से एक बाइक भी जब्त की गयी है. खास बात यह कि छह जून की रात जिस जगह पर अपराधियों ने स्वर्णकार नंदलाल साह को गोली मारी थी, उसी जगह की यह ताजा घटना है. — क्या है पूरा मामला बताया गया है कि रीगा प्रखंड के सहवाजपुर गांव निवासी सुशील सिंह की पत्नी व शिक्षिका मीनू कुमारी प्रतिदिन की तरह मेजरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय, डंगराहा से टेंपो से गांव लौट रही थी. इसी दौरान वीरता टोला के समीप बाइक सवार झपट्टामार गिरोह के दो सदस्यों ने झपट्टा मार मीनू का बैग छीन लिया. दोनों बाइक से बाइक से फरार हो रहे थे. इसी बीच, टेंपो में सवार अन्य यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. हल्ला सुन सड़क किनारे पेड़ की छांव में बैठे लोगों ने दोनों को घर कर पकड़ लिया. दोनों अपराधियों की जम कर पिटाई की गयी. तभी रीगा की ओर आ रही मेजरगंज पुलिस ने दोनों अपराधियों को अपने कब्जे में ले लिया और रीगा पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम चंदन कुमार व विक्रम कुमार बताया. दोनों कोर्ट बाजार वार्ड नंबर-12 का रहने वाला है. जब्त हीरो होंडा ग्लैमर बाइक का नंबर बीआर30के-6243 है. इस बाबत एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने झपट्टामार गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा
— एक शिक्षिका का बैग छीन कर भाग रहे थे दोनों– मेजरगंज से अपने गांव टेंपो से लौट रही थी शिक्षिका रीगा : रीगा-मेजरगंज मुख्य पथ में सोमवार को दिन-दहाड़े झपट्टामार गिरोह के दो सदस्यों ने टेंपो पर सवार एक शिक्षिका का बैग छीन कर भागे, पर स्थानीय लोगों ने घेर कर दोनों को पकड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement