— 10 जून को आहूत राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने की अपील– पार्टी को सशक्त व धारदार बनाने के लिए कमेटी बनाने का संकल्प– 10 घर पर एक सक्रिय व हर बूथ पर 15 कार्यकर्ता रहेगासीतामढ़ी : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रामबाबू साह ने शनिवार को कहा कि महा गंठबंधन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की भूमिका अहम होगी. पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बसबरिया चौक स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 10 जून को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पार्टी की प्रदेश इकाई द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया है. कार्यकर्ता तैयार रहे, क्योंकि सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र गंठबंधन के अंतर्गत आने की प्रबल संभावना है. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि गंठबंधन में जदयू, राजद, कांग्रेस का विचार एवं सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय पूर्वत रहेगी. तीसरा विकल्प राकांपा को छोड़ कर और कौन हो सकता है? पार्टी को सशक्त और धारदार बनाने के लिए नये सिरे से कमेटी बनायी जायेगी. जिसमें पंचायत, नगर पंचायत और नगर परिषद के सभी बूथ लेवल पर आज से कार्यकर्ता जन संपर्क में लग जायें. हर 10 घर पर एक सक्रिय कार्यकर्ता और हर बूथ पर 15 कार्यकर्ता खड़ा किया गया है, ताकि हम विरोधियों को करारा जवाब दे सके. श्री साह ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पटना में आहूत राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने की अपील की.
महा गंठबंधन में राकांपा की भूमिका अहम : रामबाबू
— 10 जून को आहूत राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने की अपील– पार्टी को सशक्त व धारदार बनाने के लिए कमेटी बनाने का संकल्प– 10 घर पर एक सक्रिय व हर बूथ पर 15 कार्यकर्ता रहेगासीतामढ़ी : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रामबाबू साह ने शनिवार को कहा कि महा गंठबंधन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement