— अधिकारियों ने बचाव के लिए दर्ज किया फर्जी मुकदमा– न्यायिक व प्रशासनिक कार्य से आये लोगों की बेरहमी से पिटाई– मृत पांचों व्यक्ति के परिजन को सरकार से नहीं मिला न्यायसीतामढ़ी : युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम शरण नारायण उर्फ संतोष कुमार ने कहा है कि 11 अगस्त 1998 को गरीबों की मेहनत की कमाई व किसानों के खेतों में लगे फसल प्रलयंकारी बाढ़ में बह जाने के बाद राहत के सवालों पर जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के बैनर तले शांतिपूर्ण धरना पर बैठे नेता व कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण तरीके से गोलियां चलायी गयी. तत्कालीन डीएम व एसपी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक राम चरित्र यादव, डॉ अयूब, महंत मंडल, रामपरी देवी एवं मोनीफ नद्दाफ की हत्या कर दी गयी. प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि उक्त तिथि को प्रशासन के द्वारा राहगीरों एवं न्यायिक व प्रशासनिक कार्य से आये हुए व्यक्तियों को भी बेरहमी से पीटा गया, जिससे सैकड़ों लोग जख्मी हो गये. 11 अगस्त 98 की घटना तत्कालीन प्रशासनिक पदाधिकारी के सुनियोजित षडयंत्र और प्रशासनिक विफलता व नाकामी को छिपाने के लिए साजिश के तहत राजनीतिक दलों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं पर लाठी-गोली चलाया गया. अधिकारियों ने अपने बचाव में इन लोगों पर फर्जी मुकदमा कर दिया गया. पुलिस की गोली से मृत पांच व्यक्तियों के परिजन को सरकार एवं प्रशासन के स्तर से आज तक न्याय नहीं मिला.
नाकामी छिपाने के लिए चलायी गोलियां : हरिओम
— अधिकारियों ने बचाव के लिए दर्ज किया फर्जी मुकदमा– न्यायिक व प्रशासनिक कार्य से आये लोगों की बेरहमी से पिटाई– मृत पांचों व्यक्ति के परिजन को सरकार से नहीं मिला न्यायसीतामढ़ी : युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम शरण नारायण उर्फ संतोष कुमार ने कहा है कि 11 अगस्त 1998 को गरीबों की मेहनत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement