14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीची बगान मालिक समेत तीन गिरफ्तार

कारबाइन, पिस्टल, दो मैगजीन, कट्टा व 38 जिंदा कारतूस बरामद सीतामढ़ी : एसपी के निर्देश पर स्पेशल टास्क फोर्स ने बुधवार की रात नगर के अस्पताल रोड स्थित लीची बागान में छापेमारी कर बागान मालिक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बागान मालिक भरत प्रसाद शहर के कद्दावर भू-पतियों में शामिल है. […]

कारबाइन, पिस्टल, दो मैगजीन, कट्टा व 38 जिंदा कारतूस बरामद
सीतामढ़ी : एसपी के निर्देश पर स्पेशल टास्क फोर्स ने बुधवार की रात नगर के अस्पताल रोड स्थित लीची बागान में छापेमारी कर बागान मालिक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बागान मालिक भरत प्रसाद शहर के कद्दावर भू-पतियों में शामिल है.
अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप में इनकी गिरफ्तारी की गयी है. इनके घर से गिरफ्तार पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया थाना अंतर्गत तुलाराम घाट निवासी जितेंद्र साह पिता पारस साह के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं मुंगेर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत बैंकापुर गार्डेन बाजार निवासी ब्रजेश चंद्र पाठक पिता निर्मल चंद्र पाठक के पास से एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस एवं मोबाइल बरामद किया गया है.
एसपी हरि प्रसाथ एस ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि ब्रजेश चंद्र पाठक की निशानदेही पर भरत प्रसाद के लीची बागान स्थित स्टाफ क्वार्टर के कमरे से बैग में रखा एक कारबाइन, दो मैगजीन, प्वाइंट थ्री फ्फिटीन के 28 जिंदा कारतूस एवं 7.65 एमएम का तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. एसपी ने कहा कि सूचना मिली थी कि भरत प्रसाद के मकान में किसी आपराधिक उद्देश्य के लिए कुछ अपराधी जुटे हैं. सूचना के सत्यापन के बाद अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.
छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, सोनबरसा थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, भिट्ठा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार एवं पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार सशस्त्र बल के साथ शामिल थे.
हालांकि किस घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी वहां एकत्र हुए थे, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. मालूम हो कि नगर के एक कीमती भूखंड पर कब्जे को लेकर विवाद भी हुआ था. इसे भी इस प्रकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें