— जयंती में विभिन्न संगठनों ने चित्र पर की पुष्पांजलि– धार्मिक विद्वेष को परास्त करने को कबीर मंत्र मूल मंत्र : गीतेशसीतामढ़ी : विभिन्न संगठनों ने नगर में संत कबीर दास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी. जिला मुख्यालय डुमरा स्थित गीता भवन के सत्संग कक्ष में संत कबीर दास की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्राध्यापक लक्ष्मण झा ने की. वहीं संचालन डॉ आनंद प्रकाश वर्मा ने किया. कबीर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित लोगों ने कबीर की कथनी, करनी एवं जीवन शैली को आज भी प्रासंगिक बताया. जाति, वर्ण, संप्रदाय आदि से ऊपर उठ कर मानवता वाद को स्वीकार करने पर बल दिया गया. अध्यक्षीय संबोधन में श्री झा ने कबीर को इस युग का एक सच्चा समाज सुधारक बताया. गीतकार गीतेश ने धार्मिक विद्वेष को परास्त करने के लिए कबीर मंत्र की साधना को मूल-मंत्र माना. डॉ आनंद प्रकाश वर्मा ने मानव धर्म को सर्वोपरि बताया, जिसकी रूपरेखा कबीर ने बीजक में खींची है. शशि भूषण प्रसाद सिन्हा ने धर्म के मर्म को कबीर से सीखने का आह्वान किया. मौके पर पृथ्वीराज राणा, विश्वनाथ राय, रामप्रवेश प्रसाद, राम किशोर सिंह चकवा, रत्नेश्वर प्रसाद, गणेश प्रसाद, सुरेंद्र राय, जयंत कृष्ण, ममता वर्मा, महावीर प्रसाद सिंह, सुरेश वर्मा, वर्षा आनंद समेत अन्य ने कबीर के जीवन से सीखने पर बल दिया. उधर आवासीय संत कबीर प्रिपरेटरी स्कूल, पानापुर के परिसर में निदेशक दिलीप कुमार की अध्यक्षता में संत कबीर जयंती समारोह का आयोजन किया गया. अनिल कुमार उर्फ मिलन जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
BREAKING NEWS
सच्चे समाज सुधारक थे संत कबीर दास
— जयंती में विभिन्न संगठनों ने चित्र पर की पुष्पांजलि– धार्मिक विद्वेष को परास्त करने को कबीर मंत्र मूल मंत्र : गीतेशसीतामढ़ी : विभिन्न संगठनों ने नगर में संत कबीर दास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी. जिला मुख्यालय डुमरा स्थित गीता भवन के सत्संग कक्ष में संत कबीर दास की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement