जात-पात व धर्म की टूटी दीवारसभी ने दिखाया अपनापनसीतामढ़ी . तकरीबन 17 साल बाद सीतामढ़ी जिले के राजनीति में अलग-अलग हिस्सेदारी देने वाले नेताओं का मिलन हुआ. मिलन स्थल बना सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय का भवन संख्या-2. जहां 11 अगस्त 1998 का चर्चित समाहरणालय गोली कांड मामले की सुनवाई के बाद फैसला की तिथि निर्धारित की गयी थी. मंगलवार को अहले सुबह से ही न्यायालय परिसर में संबंधित मुकदमा के आरोपियों समेत विभिन्न राजनीतिक दल के नेता व कार्यकर्ताओं का आगमन शुरू हो गया. देखते ही देखते न्यायालय परिसर में सैंकड़ों की भीड़ जमा हो गयी. सभी एक दूसरे से मिलने के साथ ही मुकदमा के फैसला पर चर्चा का दौर भी जारी रहा. इस दौरान कल तक राजनीति में आमने-सामने का भिड़ंत करने वाले नेता से लेकर चुनावी दौर में खेल खेलने वाले कार्यकर्ता तक शामिल रहे. न्यायालय परिसर में मौजूद पूर्व सांसद मो अनवारूल हक व नवल किशोर राय के अलावा भाजपा विधायक राम नरेश प्रसाद यादव तक से सभी ने मिल कर अपनी भावना का इजहार किया. इस क्रम में न तो न्यायालय परिसर में कोई जातीय बांधा और न ही कोई दलगत रोक की सीमा रही. सभी पुराने भेद-भाव को भूल कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे. आरोपियों के अलावा न्यायालय परिसर में विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, पूर्व सांसद सीताराम यादव, युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप राय, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सीताराम झा, डॉ मोबिनुल हक समेत अन्य ने सभी मिल कर अपनी भावना को दर्शाते रहे.
BREAKING NEWS
सर्वधर्म समभाव का दिखा नजारा
जात-पात व धर्म की टूटी दीवारसभी ने दिखाया अपनापनसीतामढ़ी . तकरीबन 17 साल बाद सीतामढ़ी जिले के राजनीति में अलग-अलग हिस्सेदारी देने वाले नेताओं का मिलन हुआ. मिलन स्थल बना सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय का भवन संख्या-2. जहां 11 अगस्त 1998 का चर्चित समाहरणालय गोली कांड मामले की सुनवाई के बाद फैसला की तिथि निर्धारित की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement