— नेशनल पीपुल्स पार्टी के पदाधिकारियों एवं प्रमुख साथियों की बैठक– सभी विधानसभा में पांच हजार सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्यसीतामढ़ी : नेशनल पीपुल्स पार्टी के जिला पदाधिकारियों एवं प्रमुख साथियों की बैठक शनिवार को मेहसौल सुफ्फा सेंट्रल स्कूल परिसर में जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक की अध्यक्षता में हुई. इसमें सदस्यता अभियान पर विस्तार से विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से सभी विधानसभा में पांच हजार सक्रिय सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष श्री हक ने कहा कि नेशनल पीपुल्स पार्टी उपेक्षित कार्यकर्ताओं की जमात है. पांच माह के अंदर इस पार्टी ने बिहार के सभी दलों के उपेक्षित साथियों को मजबूत आवाज देकर एक विशिष्ट पहचान बनायी है. पार्टी का एकमात्र मकसद अंतिम पंक्ति के लोगों को अगली पंक्ति में बैठाना है. श्री हक ने बार-बार आ रहे प्राकृतिक आपदा से मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस आपदा से सीतामढ़ी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. भूकंप से जिले के अधिकांश घरों में दरार आ गया है. पिछले दिनों आये तूफान से कई घर उजड़ गये. आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार को विदेश दौरे से और राज्य सरकार को अपनी सरकार बचाने से फुरसत नहीं है. बैठक का संचालन राजेश सिंह कुशवाहा ने की. मौके पर धर्मेंद्र सिंह, शंभु सिंह, ईसा अंसारी, रजनीश यादव, जयमंगल सिंह कुशवाहा, मो नौशाद, ओमप्रकाश, शंभु शर्मा, प्रवीण यादव, इंदल पासवान, शंभु प्रसाद, अलाउद्दीन अंसारी, रशीदा खातून समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
उपेक्षित कार्यकर्ताओं की जमात है नेपीपा : एहतेशामुल
— नेशनल पीपुल्स पार्टी के पदाधिकारियों एवं प्रमुख साथियों की बैठक– सभी विधानसभा में पांच हजार सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्यसीतामढ़ी : नेशनल पीपुल्स पार्टी के जिला पदाधिकारियों एवं प्रमुख साथियों की बैठक शनिवार को मेहसौल सुफ्फा सेंट्रल स्कूल परिसर में जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक की अध्यक्षता में हुई. इसमें सदस्यता अभियान पर विस्तार से विमर्श […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement