10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता के सानिध्य में रह कर रूप्पी पायी कामयाबी

फोटो : रूप्पी को मिठाई खिलाती मम्मी, पापा व बहन सीतामढ़ी/पुरनहिया : इंटर कला की परीक्षा में सूबे में सेकेंड टॉपर रही रूप्पी कुमारी शहर के एमपीडी महिला कॉलेज में पढ़ाई की. वह मूल रूप से शिवहर जिला के पुरनहिया प्रखंड के बैरिया गांव की रहने वाली हैं. उसके पिता शिवशंकर सिन्हा गांव में हीं […]

फोटो : रूप्पी को मिठाई खिलाती मम्मी, पापा व बहन सीतामढ़ी/पुरनहिया : इंटर कला की परीक्षा में सूबे में सेकेंड टॉपर रही रूप्पी कुमारी शहर के एमपीडी महिला कॉलेज में पढ़ाई की. वह मूल रूप से शिवहर जिला के पुरनहिया प्रखंड के बैरिया गांव की रहने वाली हैं. उसके पिता शिवशंकर सिन्हा गांव में हीं कोचिंग चलाते है. उसकी मां अनिता देवी गृहिणी है. रूप्पी बताती है कि पिता के सानिध्य में रह कर वह इंटर तक की पढ़ाई पूरी की. घर पर रह कर हीं परीक्षा की तैयारी किये. बताया कि आज वह जो मुकाम हासिल की है, उसका पूरा श्रेय उसके माता-पिता को हीं जाता है. बचपन से हीं पठन-पाठन के प्रति गंभीर रहने वाली रूप्पी मैट्रिक की परीक्षा में 80.4 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण हुई थी. तीन बहन व एक भाई में वह दूसरे नंबर पर है. बताया कि आगे की पढ़ाई वह बाहर में रह कर करेगी. एक सवाल के जवाब में उसने बताया कि वह आईएएस बन ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों व बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम करेगी. रूप्पी का छात्र-छात्राओं के लिए संदेश है कि कोई भी ग्रामीण परिवेश में रह कर भी बेहतर मुकाम हासिल कर सकता हैं. बशर्ते कि मेहनत पूरी ईमानदारी से की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें