Advertisement
परिणाम को लेकर छात्र रहे बेचैन
सीतामढ़ी : सीबीएसइ साइंस का परीक्षा परिणाम जानने के लिए मंगलवार की सुबह से हीं छात्र-छात्राओं में बेचैनी देखी गयी. धार्मिक विचार रखने वाले छात्र-छात्राओं ने पूजा-पाठ कर बेहतर परीक्षा परिणाम आने की कामना भी ईश्वर से की. मेधावी छात्र-छात्र को अपना रैंक जानने की बेचैनी थी. वहीं कमजोर छात्र पास होने की बेचैनी शांत […]
सीतामढ़ी : सीबीएसइ साइंस का परीक्षा परिणाम जानने के लिए मंगलवार की सुबह से हीं छात्र-छात्राओं में बेचैनी देखी गयी. धार्मिक विचार रखने वाले छात्र-छात्राओं ने पूजा-पाठ कर बेहतर परीक्षा परिणाम आने की कामना भी ईश्वर से की. मेधावी छात्र-छात्र को अपना रैंक जानने की बेचैनी थी. वहीं कमजोर छात्र पास होने की बेचैनी शांत करने के लिए परिणाम आने का इंतजार बेसब्री से करते रहे.
दीपशिखा व स्वर्णवर्षा बनी डीएवी की स्कूल टॉपर
जिला मुख्यालय के भिसा रोड स्थित डीएवी की छात्र दीप शिखा व स्वर्ण वर्षा, दोनों ने 90.8 अंक का बराबर अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी हैं. दीप शिखा की कामयाबी से उसके नाना दुधेश्वर सिंह काफी खुश है.
उनका सीना गर्व से फूल गया हैं. कारण है कि श्री सिंह, उसी स्कूल में आदेशपाल है, जहां उनकी नतनी दीप शिखा पढ़ रही है. श्री सिंह बताते है कि मूलत: वे औरंगाबाद जिले सूजाकर्मा गांव निवासी है. मैट्रिक का परीक्षा देने के बाद दीप शिखा, उनके यहां रह कर डीएवी में पढ़ रही थी.
दूसरे स्थान पर डीएवी आर्या नामक छात्र ने 90.4 प्राप्त किया है. तीसरे स्थान पर प्रियांशु कुमार व चौथे स्थान पर अधिवक्ता देव कुमार की पुत्री दिप्ती देव का नाम शामिल है. गौरतलब हो कि पांचों टॉपर में चार छात्र व एक मात्र छात्र का नाम शामिल हैं. यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य अनंत सहाय ने बताया कि परीक्षा में 44 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें चार असफल हुए हैं.
रिंकी को मिला 88 प्रतिशत अंक
शिवहर : जिले के मानपुर निवासी दिलीप कुमार सिंह की पुत्री रिंकी कुमारी को सीबीएसई इंटर सांइस में 88 प्रतिशत अंक मिला है.रसायन एवं जिवविज्ञान में इसने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये.मां नुतन कुमारी पुत्री की सफलता से काफी खुश है. रिंकी नवोदय विद्यालय शिवहर की छात्र है. उसने बताया कि वह आइएस बनना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement