21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में नहीं रहा माओवादी बंदी का असर

सीतामढ़ी : माओवादी बंदी का मंगलवार को जिले में असर नहीं रहा. प्रतिदिन की तरह सड़कों पर वाहनों का परिचालन जारी रहा. नक्सल प्रभावित बेलसंड, रून्नीसैदपुर व परसौनी में भी दुकान खुली व वाहनों का परिचालन जारी रहा. कुल मिला कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में बंद को लेकर किसी तरह का खौफ […]

सीतामढ़ी : माओवादी बंदी का मंगलवार को जिले में असर नहीं रहा. प्रतिदिन की तरह सड़कों पर वाहनों का परिचालन जारी रहा. नक्सल प्रभावित बेलसंड, रून्नीसैदपुर व परसौनी में भी दुकान खुली व वाहनों का परिचालन जारी रहा. कुल मिला कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में बंद को लेकर किसी तरह का खौफ नहीं देखा गया. इधर सुरक्षा को लेकर एसपी हरिप्रसाथ एस के निर्देश पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सशस्त्र बलों के साथ थानाध्यक्ष गश्ती करते देखे गये थे. माओवादी बंदी को लेकर प्रशासनिक तैयारी पहले हीं पूरी कर ली गयी थी. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को पत्र भेज कर कहा था कि बंदी के दौरान माओवादी सामुदायिक भवन व विद्यालय समेत अन्य सरकारी संस्थानों को निशाना बना सकते हैं. एसपी ने माओवादी द्वारा बारूदी सुरंग का इस्तेमाल करने की आशंका भी अपने पत्र में जतायी थी.– ट्रेन से पहले स्कॉट पार्टी हुई रवानाइधर माओवादी बंदी को लेकर रेल प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा. समस्तीपुर आरपीएफ कमांडेंट कुमार निशांत के निर्देश पर स्थानीय आरपीएफ निरीक्षक एसएन राम ने सोमवार की रात लिच्छवी ट्रेन खुलने से चार घंटा पहले लाइट इंजन पर सवार करा कर स्कॉट पार्टी को रवाना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें