sitamarhi news: 450 बोतल शराब व बाइक बरामद, तस्कर फरार

रात्रि गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के समीप एसएच 87 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 450 बोतल देसी शराब व एक बाइक को जब्त कर लिया.

By VINAY PANDEY | April 2, 2025 10:14 PM

सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के समीप एसएच 87 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 450 बोतल देसी शराब व एक बाइक को जब्त कर लिया. जबकि तस्कर पुलिस गश्ती वाहन को देखते ही शराब लदी बाइक को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि सअनि अरुण कुमार पूरी के नेतृत्व में बरामद शराब व बीआर 06सीजे 5694 नंबर की बाइक को जब्त कर अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

816 देसी विदेशी शराब, बियर व बाइक जब्त, तस्कर फरार

सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने मंगलवार की रात पिलर संख्या 303/6 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 816 बोतल देशी-विदेशी शराब, बियर व एक बाइक को जब्त कर लिया. जबकि तस्कर जवानों को देखते ही शराब लदी बाइक को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. जवानों द्वारा बाइक पर लदी बोरी की ली गयी तलाशी में 300 एमएल का 780 बोतल देसी, 375 एमएल का 12 बोतल विदेशी व 500 एमएल का 24 बोतल बियर बरामद हुआ. एसएसबी ने जब्त देसी-विदेशी शराब व बियर के साथ बीआर 30जे 4515 नंबर की बाइक को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया है.

अपहरण मामले में फरार आरोपित के घर चिपकाया इश्तेहार

नानपुर. थाने की पुलिस ने बोखड़ा थाना क्षेत्र के बनौल गांव में अपहरण मामले में फरार आरोपित के घर कोर्ट से निर्गत इश्तेहार चिपकाया. पुअनि सुबोध कुमार ने बताया कि आरोपित बुद्धु दास के पुत्र संजीत कुमार दास के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 38/24 दर्ज है. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है