सीतामढ़ीः जिले के बाजपट्टी थाना के महुआइन गांव में दबंगों ने शौच से वापस लौट रही महिला को अर्धनगA कर पिटाई की. आरोप है कि उसे पानी से सना कीचड़ में घसीटा गया. महिला के बचाव में आये पति प्रकाश राम, पुत्री पिंकी कुमारी, पुत्र विजय शंकर तथा पुत्री प्रीति कुमारी की भी जमकर पिटाई की गयी. गंभीर रुप से जख्मी महिला रीता देवी, पति प्रकाश राम एवं पुत्री पिंकी को इलाज के लिए शनिवार को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
नगर थाना की पुलिस ने जख्मी महिला का बयान दर्ज किया है, जिसमें गांव के हीं भोला राम, दिप्ती राम, मनोज राम, रामाश्रय राम, गायत्री देवी, रामपरी देवी, प्रमीला देवी, शारदा देवी, राखी कुमारी एवं विलास राम को आरोपित किया है. महिला ने बताया कि गांव का चौकीदार कारी राम भी तमाशबीन था, लेकिन वह बचाव में नहीं आया. अव्वल तो यह कि सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपित भोला राम को पकड़ कर थाना लाया और फिर छोड़ दिया.
पुलिस के कहने पर पीड़ित पक्ष प्राथमिकी के लिए थाना नहीं आ सका था. पीड़िता ने कहा कि दबंगई इतना था कि आरोपित के भय से वह किसी प्रकार अपने मायके भौ प्रसाद(डुमरा) चली आयी और वहीं से इलाज के लिए अस्पताल पहुंची.