Advertisement
पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनी
सीतामढ़ी : नगर के पुरानी एक्सचेंज रोड स्थित सगुन विवाह भवन में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी की 24 वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रुप में मनायी गयी. वयोवृद्ध कांग्रेसी राम बालक झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्व राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया. वक्ताओं ने एक […]
सीतामढ़ी : नगर के पुरानी एक्सचेंज रोड स्थित सगुन विवाह भवन में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी की 24 वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रुप में मनायी गयी.
वयोवृद्ध कांग्रेसी राम बालक झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्व राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया. वक्ताओं ने एक स्वर से स्व गांधी के द्वारा किये गये कार्यो एवं भारत को संचार क्रांति विकसित करने के उनके योगदान की चर्चा की.
उन्होंने संचार को चित्र सहित वार्ता करने का माध्यम विकसित किया. 18 वर्ष के लोगों को मताधिकार, त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, श्रीलंका के तमिल पर हो रहे अत्याचार को रोकने में अपने प्राणों की आहूति दे दी. उन्होंने भारत के स्वाभिमान को गिरने नहीं दिया.
मौके पर विमल कुमार झा, रामकृपाल शर्मा, विनय कुमार मिश्र, मनोज कुमार सिंह, भगवान यादव, शफी अहमद, श्रीराम मिश्र क्रांति, रितेश रमण सिंह, राजीव कुमार काजू, घनश्याम मिश्र, आदित्य मिश्र, जमील अख्तर, मनोज झा, रामू मिश्र, अजय कुमार गुप्ता समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement