पुपरी : प्रखंड क्षेत्र के बेलमोहन गांव वार्ड 14 निवासी 32 वर्षीय संजीव महतो ने पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने घर में गल्ले मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सोमवार की रात परिजनों द्वारा शव को गल्ले से फंदा निकाल कर नीचे उतारा. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पत्नी रेखा देवी के बयान पर यूडी केश दर्ज किया गया है.
रेखा देवी की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व मधुकरपुर गांव निवासी संजय महतो के साथ हुई थी. संजय अपनी कमाई को शराब में उड़ा देता था. शराब पीने से मना करने के कारण वह पत्नी से अक्सर झगड़ा करता था. संजय के गैर जवाबदेह रवैया के कारण बच्चों की परवरिश भी सही तरीके से नहीं हो रही थी. सोमवार को भी पारिवारिक जीवन को लेकर पत्नी से झगड़ा करने के बाद आवेश मे आकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया.