फोटो नंबर- 19 चेक देते एसडीओ — डीलरों ने कहा, गोदाम से कम मिलता है इसी कारण वितरण करते हैं कम बेलसंड : हाल में प्रभार ग्रहण किये एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के लोगों से शिकायत मिली है कि डीलर उन्हें निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न देते हैं, जबकि डीलरों का कहना है कि एसएफसी गोदाम से बिना तौल कर व कम खाद्यान्न मिलने के चलते वे उपभोक्ताओं को कम देते हैं. बताया कि यहां आपूर्ति में काफी गड़बड़ी की शिकायत मिली है. इसमें सुधार करना उनकी प्राथमिकता होगी. — समय पर कार्यालय आये कर्मी एसडीओ श्री कुमार ने यह भी बताया कि बेलसंड व रून्नीसैदपुर प्रखंड के अधिकारी व कर्मी मुख्यालय में नहीं रहते हैं, की बात सामने आयी है. वैसे कोई अधिकारी व कर्मी कहीं पर रहे, उन्हें एतराज नहीं है, लेकिन निर्धारित समय पर कार्यालय आना होगा. विलंब से कार्यालय आने वाले अधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. — मृतका के परिजन को चेक एसडीओ ने अपने कार्यालय कक्ष में भूकंप के दौरान मौत की शिकार बनी लोहासी गांव की गुलबिया देवी के परिजन को चार लाख का चेक दिया. इससे पूर्व बताया कि बेलसंड व परसौनी आरटीपीएस काउंटर पर भी अवैध वसूली की शिकायत मिली है. इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सीओ जलालुद्दीन अख्तर, सीआई विजय कुमार, मुखिया जगन्नाथ राय व भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष
BREAKING NEWS
खाद्यान्न तौल में कम की मिली शिकायत
फोटो नंबर- 19 चेक देते एसडीओ — डीलरों ने कहा, गोदाम से कम मिलता है इसी कारण वितरण करते हैं कम बेलसंड : हाल में प्रभार ग्रहण किये एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के लोगों से शिकायत मिली है कि डीलर उन्हें निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न देते हैं, जबकि डीलरों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement