10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरी हत्याकांड में पूर्व पंसस गिरफ्तार

सीतामढ़ी : छात्र नेता किशोरी राम हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य रंजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी जानीपुर (नानपुर) गांव से बुधवार की रात हुई. वह मेजरगंज थाना के ननकार सिमरदह गांव निवासी हरिनारायण सिंह का पुत्र है. दो वर्ष पूर्व डबल मर्डर केस का भी वह अभियुक्त है […]

सीतामढ़ी : छात्र नेता किशोरी राम हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य रंजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी जानीपुर (नानपुर) गांव से बुधवार की रात हुई. वह मेजरगंज थाना के ननकार सिमरदह गांव निवासी हरिनारायण सिंह का पुत्र है. दो वर्ष पूर्व डबल मर्डर केस का भी वह अभियुक्त है
नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि रंजीत कथित आपराधिक संगठनआजाद हिंद फौज का सक्रिय सदस्य है. वर्ष 2002 में उसने अपने भतीजा की गोली मार कर हत्या कर दी थी. उस मामले में छह साल की सजा काट कर वह जेल से बाहर आया था. वहीं वर्ष 2013 में गांव के धर्मेद्र राम व भगवती राम की
हत्या का भी वह नामजद अभियुक्त है.
ठिकाना बदल कर रहता था रंजीत. पिछले दो साल से पुलिस को उसकी तलाश थी. किशोरी राम की हत्या के बाद से वह ठिकाना बदल कर रह रहा था. एसपी हरि प्रसाथ एस को सूचना मिली थी कि रंजीत राम नानपुर इलाके में कहीं छिपा हुआ है. इस पर नगर थानाध्यक्ष ने पहले बाइक से इलाके की रेकी की. सूचना स्पष्ट होते ही पैंथर मोबाइल संख्या-10 के सिपाही सुशील कुमार को साथ लेकर बाइक से घेराबंदी कर दी, जिसमें रंजीत पकड़ा गया.
शूटर छोटू सिंह ने मारी थी गोली. किशोरी हत्याकांड में रंजीत के आलावा आशुतोष सिंह, मणि सिंह, इंद्रजीत सिंह के अलावा 10 लोग नामजद हैं. किशोरी की हत्या आजाद हिंद फौज के मुख्य शूटर छोटू सिंह द्वारा अंजाम देने की बात सामने आयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव की राजनीति को रंजीत सिंह डील करता था.
परेशान करने के उद्देश्य से फंसाया. रंजीत सिंह 2001 में सुप्पी प्रखंड के हरपुर पीपरा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुआ था.
उधर, रंजीत ने उक्त हत्याकांड में अपने को निदरेष बताया है. उसने कहा है कि पूर्व में परमजीत राम पर उसने दो-तीन केस किये हैं. परमजीत राम ने परेशान करने के उद्देश्य से उसका नाम हत्याकांड में देकर फंसा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें