Advertisement
बेलसंड में दो की मौत!
बेलसंड : ठवारा गांव के रामनंदन तिवारी की 65 वर्षीया पत्नी बनारसी देवी की हर्ट अटैक से मौत हो गयी. कहा जा रहा है कि भूकंप के झटके से हार्ट अटैक हुई. इधर, जाफरपुर की जायजा उर्फ नजमा खातून भूकंप के दौरान चौकी से नीचे गिर कर बेहोश हुई और बाद में मौत हो गयी. […]
बेलसंड : ठवारा गांव के रामनंदन तिवारी की 65 वर्षीया पत्नी बनारसी देवी की हर्ट अटैक से मौत हो गयी. कहा जा रहा है कि भूकंप के झटके से हार्ट अटैक हुई. इधर, जाफरपुर की जायजा उर्फ नजमा खातून भूकंप के दौरान चौकी से नीचे गिर कर बेहोश हुई और बाद में मौत हो गयी.
बनारसी देवी के परिजन थाना में आवेदन दिये हैं. एसडीओ मो युनूस अंसारी ने जायजा लेने के दौरान परिजन से शव का पोस्टमार्टम कराने की बात की तो पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया गया. वहीं बनारसी देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मौके पर प्रभारी बीडीओ सुधाकर पांडेय व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान भी मौजूद थे.
मेजरगंज में कई घर गिरे, एक जख्मी
मेजरगंज : कंप के दौरान प्रखंड के कोआरी मदन गांव के गजाधर राम का ईंट का दीवार गिर गया, जिसमें दब कर पुत्र अमरजीत कुमार जख्मी हो गया. उसकी चिकित्सा पीएचसी में की जा रही है. इधर, हसनपुर बसबिट्टा के नईम अंसारी, रघुनाथपुर के सैलून मंसूरी, शाहिल मंसूरी एवं सोनौल महोदय के गौरी शंकर राय का कच्च मकान गिर गया. फिर से आये भूकंप के कारण लोगों में दशहत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement