23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी सचिव ने की फसल क्षति की समीक्षा

फोटो नंबर- 23 बोखड़ा में समीक्षा करते पंचायत राज पदाधिकारी व अन्य रीगा/डुमरा : ग्रामीण विकास विभाग के सचिव सह जिला के प्रभारी सचिव प्रदीप कुमार ने शनिवार को रीगा व डुमरा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. साथ हीं स्थानीय अधिकारी को फसल क्षति व गृह क्षति का अनुदान दो दिन के अंदर भुगतान […]

फोटो नंबर- 23 बोखड़ा में समीक्षा करते पंचायत राज पदाधिकारी व अन्य रीगा/डुमरा : ग्रामीण विकास विभाग के सचिव सह जिला के प्रभारी सचिव प्रदीप कुमार ने शनिवार को रीगा व डुमरा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. साथ हीं स्थानीय अधिकारी को फसल क्षति व गृह क्षति का अनुदान दो दिन के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया. सचिव ने प्रखंड कार्यालय परिसर में कैंप लगा कर आधार कार्ड बनाने एवं इंदिरा आवास व मनरेगा के लंबित राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया. बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि 1470 किसानों के खाते में फसल क्षति पूर्ति मद में 55 लाख रुपये डाले गये हैं. निरीक्षण के दौरान डीडीसी अबिदुर्रहमान, सदर एसडीओ संजीव कुमार व सीओ सूर्यकांत प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. — 600 आवेदन हुए रद्द बोखड़ा : प्रखंड कार्यालय में शनिवार को नोडल अधिकारी मो ईद मोहम्मद ने फसल क्षति अनुदान के वितरण की समीक्षा की. मौके पर बीडीओ किशोर कुणाल, सीओ मनोज कुमार वर्मा व बीएओ मणि रौशन शर्मा मौजूद थे. श्री शर्मा ने बताया कि 2653 में से 1886 आवेदनों की जांच कर ली गयी है. 600 आवेदन रद्द किये गये हैं. नोडल अधिकारी ने दो दिन के अंदर भुगतान करने व राशि की कमी होने पर जिला से आवंटन की मांग करने का निर्देश दिया. इसमें कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. रविवार को भी कार्यालय खोल कर कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें