21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ महायज्ञ

फोटो नंबर -28 व 29, कार्यक्रम प्रस्तुत करते कुंज बिहारी व मौजूद श्रद्धालु — 11 दिनों से जारी महायज्ञ में उमड़ी भीड़पुपरी : प्रखंड क्षेत्र के धर्मपुर-डुम्हारपट्टी गांव स्थित बाबा धुर्जटीनाथ महादेव मंदिर परिसर में विगत 26 अप्रैल से शुरू महायज्ञ का समापन भक्तिमय वातावरण में हर्षोउल्लास के साथ श्री सीताराम विवाहेत्सव, राम कलेवा एवं […]

फोटो नंबर -28 व 29, कार्यक्रम प्रस्तुत करते कुंज बिहारी व मौजूद श्रद्धालु — 11 दिनों से जारी महायज्ञ में उमड़ी भीड़पुपरी : प्रखंड क्षेत्र के धर्मपुर-डुम्हारपट्टी गांव स्थित बाबा धुर्जटीनाथ महादेव मंदिर परिसर में विगत 26 अप्रैल से शुरू महायज्ञ का समापन भक्तिमय वातावरण में हर्षोउल्लास के साथ श्री सीताराम विवाहेत्सव, राम कलेवा एवं भगवती की वंदना के साथ हुआ. मालूम हो कि 11 दिन तक महायज्ञ स्थल के साथ हीं पूरा इलाका भक्तिमय बना हुआ था. महायज्ञ स्थल पर श्री सीताराम नाम अखंड जाप महायज्ञ, श्री रामचरित मानस, नवाह परायण महायज्ञ, श्री नम: शिवाय जाप हवन, महावीरी झंडा, प्रवचन, रामलीला, विराट भंडारा समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन 11 दिनों तक लगातार होता रहा. समापन में मौके पर ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों ने महायज्ञ के मुख्य यजमान सह मंदिर के जीर्णोद्धार कर्ता गोपाल चौधरी, छोटन चौधरी को मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार शाल, पाग व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. लोगों ने बताया कि 11 दिनों तक जिनके उदारता व सौजन्य से क्षेत्र में भक्ति की धारा बहती रही, वैेसे लोगों को सम्मानित कर स्वयं क्षेत्रवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे है. महायज्ञ के आयोजन में शंभू चौधरी, गोपाल चौधरी, छोटन चौधरी, सुनील चौधरी, जितेंद्र चौधरी, लाल बाबू चौधरी, विमल चौधरी, रंजीत कुमार, मनोज कुमार चौधरी, दिनेश चौधरी, कुणाल गौरव व अरविंद चौधरी समेत समेत क्षेत्रवासियों का योगदान सराहनीय रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें