डुमरा कोर्ट : नानपुर थाना के सिरसी गांव निवासी शीला देवी ने ने सीजेएम की अदालत में मुकदमा दर्ज करा कर अपनी पुत्री नयन तारा को जहर देकर हत्या कर देने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है.
शीला ने दामाद अशोक साह के अलावा सत्यनारायण साह, लालो देवी व संजय साह समेत सात को आरोपित किया है. बतायी है कि उसने अपनी पुत्री नयन तारा की शादी वर्ष 2009 में रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर गांव निवासी अशोक के साथ की थी. शादी के कुछ समय से उसकी पुत्री को दहेज व सुंदरता को लेकर प्रताडि़त किया जाने लगा. कुछ समय बाद अशोक दिल्ली चला गया. तब ससुराल वालों ने मारपीट कर नयन तारा को सिरसी पहुंचा दिया. बाद में उसे विदा कर के भी ले गये. इस बीच अशोक ने दूसरी शादी कर ली.
दूसरी शादी का विरोध करने पर गत 15 अप्रैल को नयन तारा को जहर देकर हत्या कर दी गयी. सूचना मिलने पर रून्नीसैदपुर पुलिस के उदासीन रवैया को देख कर एसपी को सूचना दी. एसपी के सूचना पर पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शीला का कहना है कि थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर वह न्यायालय की शरण में आयी है.