— न्याय मित्र संघ की बैठक में बोले प्रदेश अध्यक्ष– 21 अप्रैल को सरकार की ओर से जारी हुई अधिसूचनासीतामढ़ी : जिला न्याय मित्र संघ की बैठक मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन भवन में जिलाध्यक्ष अधिवक्ता उपेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद ने कहा कि पंचायती राज विभाग ने 21 अप्रैल को सभी न्याय मित्रों को योगदान करने की अधिसूचना जारी कर दी है. न्याय मित्रों के लंबे संघर्ष के पश्चात यह सफलता मिली है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं. अधिसूचना के तहत न्याय मित्र उसी ग्राम कचहरी में कार्य कर सकेंगे, जिस ग्राम कचहरी के लिए पूर्व में संविदा पर उनका नियोजन किया गया था. अधिसूचना जारी होने के दो माह के अंदर किसी कार्य दिवस में अपना लिखित योगदान ग्राम कचहरी के सरपंच को दो प्रति में समर्पित करेंगे. 19 मई को पुन: बैठक बुलायी गयी है. बैठक में अधिवक्ता अमरेश कुमार मिश्रा, ओम नारायण सिंह, रघुनाथ प्रसाद, राकेश कुमार झा, बृजमोहन तिवारी, कुमारी वंदना, प्रेमा कुमारी झा, रेणु कुमारी, गजेंद्र कुमार, उमेश नंदन वर्मा, संजीत राउत, वीरेंद्र कुमार, जयशंकर प्रसाद, राजा राम साह, मीना सिन्हा समेत दर्जनों न्याय मित्र शामिल थे.
BREAKING NEWS
नियोजन वाले कचहरी में कार्य करेंगे न्याय मित्र
— न्याय मित्र संघ की बैठक में बोले प्रदेश अध्यक्ष– 21 अप्रैल को सरकार की ओर से जारी हुई अधिसूचनासीतामढ़ी : जिला न्याय मित्र संघ की बैठक मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन भवन में जिलाध्यक्ष अधिवक्ता उपेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement