14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप पीड़ितों की मदद को बढ़े हाथ

डुमरा : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन में शामिल जिले के सीबीएसइ से संबद्ध सात स्कूलों ने संयुक्त रूप से नार्थ बिहार सहोदय स्कूल एसोसिएशन की जिला इकाई की ओर से मंगलवार को भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए डीएम डॉ प्रतिमा को 1.5 लाख का बैंक ड्रॉफ्ट सौंपा. राशि सीएम राहत कोष में ड्राफ्ट प्राप्त करने […]

डुमरा : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन में शामिल जिले के सीबीएसइ से संबद्ध सात स्कूलों ने संयुक्त रूप से नार्थ बिहार सहोदय स्कूल एसोसिएशन की जिला इकाई की ओर से मंगलवार को भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए डीएम डॉ प्रतिमा को 1.5 लाख का बैंक ड्रॉफ्ट सौंपा.
राशि सीएम राहत कोष में
ड्राफ्ट प्राप्त करने के बाद डीएम डॉ प्रतिमा ने कहा कि राहत मद में जो भी राशि प्राप्त हो रही है, उसे तुरंत मुख्यमंत्री राहत कोष में भेज दिया जा रहा है.
मौके पर डीइओ सुरेश प्रसाद, एसडीसी केके उपाध्याय, डीपीओ प्रेमचंद्र, स्कूल संघ के अध्यक्ष बीके मिश्र, हेलेंस स्कूल के निदेशक संजय सिंह, डीपीएस के निदेशक ई तारिक अली खान, सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल के निदेशक ललन सिंह, सेक्रेड हर्ट के क्रिस्टोफर राज, आरओएस के निदेशक विजय सुंदरका के अलावा विद्या भारती स्कूल व ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के प्रतिनिधि मौजूद थे.
स्वतंत्रता सेनानी पीछे नहीं
भूकंप पीड़ितों की मदद में स्वतंत्रता सेनानी राजेंद्र प्रसाद सिंह भी पीछे नहीं हैं. बैरगनिया प्रखंड के आदमवान पुनर्वास गांव निवासी श्री सिंह ने 10 हजार का चेक डीएम को सौंपा.
पानी बोतल व कंबल सौंपा
नेपाल के भूकंप पीड़ितों के लिए जूनियर रेडक्रॉस ने बोतल वाला पानी के अलावा एक सौ कंबल डीएम को सौंपा. बताया गया है कि उक्त सामग्री जिला प्रशासन द्वारा नेपाल भेजी जायेगी. बता दें कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी नेपाली भूकंप पीड़ितों के लिए पानी व बिस्कुट भेजा था. मौके पर डीआरडीए निदेशक हरि शंकर राम, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मंजूर अली, अभय प्रसाद, एसएन झा व संजीव कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें