Advertisement
तीसरे दिन भी धरती हिली, अब साहस से लोग ले रहे काम
सीतामढ़ी/डुमरा : शनिवार व रविवार को भूकंप के कारण भय व दहशत के वातावरण में जी रहे लोगों ने सोमवार को साहस से काम लेना आरंभ कर दिया था. रात भर सड़क व सार्वजनिक स्थल पर समय बिताने के बाद अधिकांश लोगों ने अपने घर में जाना शुरू कर दिया था. महिलाएं रसोईघर में प्रवेश […]
सीतामढ़ी/डुमरा : शनिवार व रविवार को भूकंप के कारण भय व दहशत के वातावरण में जी रहे लोगों ने सोमवार को साहस से काम लेना आरंभ कर दिया था. रात भर सड़क व सार्वजनिक स्थल पर समय बिताने के बाद अधिकांश लोगों ने अपने घर में जाना शुरू कर दिया था.
महिलाएं रसोईघर में प्रवेश करने लगी थी. कुल मिला कर शाम तक स्थिति सामान्य होने लगी थी, किंतु शाम तकरीबन 6 बजे के आसपास भूकंप के झटका ने लोगों को एक बार फिर से दहशत में डाल दिया. लोग सिहर कर एक बार फिर से सड़कों पर आ गये. हालांकि, खास बात यह देखी गयी कि कुछ देर के बाद अधिकांश लोग पुन: अपने घर लौटने लगे.
लोगों के मन में भय के साथ यह बात भी उत्पन्न हो चुकी थी, कि अभी छोटे-छोटे झटके आते रहेंगे. रात्रि तकरीबन 9 बजे भी शनिवार व रविवार के तरह लोग सड़कों व सार्वजनिक स्थल पर नहीं दिखे.
बचाव में जिला प्रशासन ने झोंकी ताकत
आमलोगों को दहशत के साये से उबारने के लिए जिला प्रशासन ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. डीएम डॉ प्रतिमा व एसपी हरि प्रसाथ एस खुद सुबह से देर रात बचाव कार्य व पल-पल के घटनाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे है. दोनों अधिकारी भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर आमलोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील भी कर रहे है.
अधिकारियों के इस मेराथन दौड़ का फायदा भी तीसरे दिन देखने को मिला. सोमवार की सुबह से आमलोगों के चेहरे पर भय में कमी देखी गयी. बाजार खुली व कुछ हद तक ग्राहक खरीदारी भी करते देखे गये. ध्वनी विस्तारक यंत्र से लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देकर जिला नियंत्रण कक्ष 250316 पर संपर्क कर जानकारी लेने की अपील की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement