7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के घर डाका तीन को मारी गोली

सुरसंड (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के भिट्ठा बाजार में मंगलवार की रात डकैतों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत की मुखिया शांति देवी के घर रात पौने एक बजे डाका डाल कर नगदी, आभूषण समेत 13 लाख की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर डकैतों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें […]

सुरसंड (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के भिट्ठा बाजार में मंगलवार की रात डकैतों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत की मुखिया शांति देवी के घर रात पौने एक बजे डाका डाल कर नगदी, आभूषण समेत 13 लाख की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर डकैतों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की.
इसमें मुखिया के पुत्र समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. डकैतों की बमबारी में पड़ोसी प्रदीप राम भी जख्मी हो गया. मुखिया के पुत्र पोस्ट मास्टर संजय राम के पेट में गोली लगी है. वहीं जाउत (जेठ का पुत्र) नागेश्वर राम का हाथ गोली से लहूलुहान हो गया. तीनों को पीएचसी लाया गया, जहां संजय व नागेश्वर को
प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया. नागेश्वर राम स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी हैं. करीब एक घंटा तक लूटपाट करने के बाद डकैत नेपाल सीमा की ओर भाग निकले. सूचना मिलने के बाद पहले भिट्ठा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार, उसके बाद सुरसंड थानाध्यक्ष मिहिर कुमार व पुपरी डीएसपी शैशव यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की.
डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी
घटना के बाद डीएसपी के नेतृत्व में आसपास के गांवों में छापेमारी की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने मौके से खाली खोखा व करीब सौ मीटर दूरी पर शराब की खाली बोतलें, पानी का बोतल, बम के अवशेष, सौ रुपये का नेपाली सिम (एन सेल) का वाउचर बरामद किया है. नागेश्वर राम की पत्नी मीना देवी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मुखिया शांति देवी ने बताया कि वह पड़ोस में एक शादी समारोह में भाग लेने गयी थीं. वहां से जब वापस लौटीं, तो उसके घर से फायरिंग व बम विस्फोट की आवाज सुनायी दी.
चारों ओर से घेर लिया था घर
डकैतों ने मुखिया के घर को चारों से ओर से घेर लिया था. नागेश्वर राम के कमरे से पांच लाख नकद, सोने व चांदी के जेवरात, मोबाइल व संजय राम के कमरे से डेढ़ लाख रुपये नकद सोने व चांदी के जेवरात, मोबाइल लूट लिए. सूटकेस व ट्रंक के साथ गोदरेज को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बताया जाता है कि डकैतों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी. सभी पिस्टल, कुल्हाड़ी, कट्टा, रॉड, बम व हथौड़ी से लैस थे. वे एक दूसरे से मैथिली में बात कर रहे थे.
नेपाली गिरोह का हाथ
पुपरी डीएसपी शैशव यादव ने बताया कि डकैती में नेपाली गिरोह का हाथ है. इसका सुराग मिल चुका है. डकैतों के धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें