Advertisement
जांच के बाद तीन क्लिनिक सील
सीतामढ़ी : एसीएमओ डीएन मल्लिक के नेतृत्व में गठित जांच दल ने बुधवार को सबसे पहले सदर अस्पताल टीवी वार्ड के सामने डॉॅ नीलमणि के क्लिनिक में छापेमारी की. मापदंड को पूरा नही करने के आरोप में उनके क्लिनिक का ओटी व एनआइसीयू को सील कर दिया गया. बोर्ड पर एमबीबीएस व एमडी लिखा हुआ […]
सीतामढ़ी : एसीएमओ डीएन मल्लिक के नेतृत्व में गठित जांच दल ने बुधवार को सबसे पहले सदर अस्पताल टीवी वार्ड के सामने डॉॅ नीलमणि के क्लिनिक में छापेमारी की. मापदंड को पूरा नही करने के आरोप में उनके क्लिनिक का ओटी व एनआइसीयू को सील कर दिया गया.
बोर्ड पर एमबीबीएस व एमडी लिखा हुआ था, जबकि वे पोस्ट ग्रेजुएट व एमबीबीएस की डिग्री के प्रमाण पत्र की छाया प्रति ही दिखा पाए. एमडी की डिग्री दिखाने के लिए डॉॅ नीलमणि ने आवश्यक काम से बाहर जाने का हवाला देकर चार दिन का समय मांगा, लेकिन एसीएमओ डॉ मल्लिक का कहना था कि सर्टिफिकेट लाने में अधिकतम ढाई घंटा दिया जा सकता है. डॉॅ नीलमणि को डिग्री व अन्य कागजात प्रस्तुत करने के लिए शनिवार 11 बजे तक का समय दे दिया. जांच दल ने ओटी मरीजों को रखने की व्यवस्था व आइसीयू का निरीक्षण किया.
एसीएमओ ने दी नसीहत
एसीएमओ ने डॉ नीलमणि से कहा कि हर आदमी के दिल में एक न्यायालय है. अंदर के न्यायालय से पूछिये क्या यह काम सही कर रहे है. डॉ नीलमणी से कहा कि वे अवैध तरीके से काम नही करने देंगे. वहां से जांच टीम सीधे अभिनंदन जांच घर व डॉ शिवजी साह के यहां पहुंची.
ओटी शानदार, चिकित्सक नहीं
एसीएमओ का कहना था कि यहां सीजिरियन सहित सभी मेजर ऑपरेशन किया जाता है. शानदार ओटी रूम है, लेकिन यहां कोई चिकित्सक नहीं है. चिकित्सक द्वारा बताया गया कि पटना से एक मैडम आती है. कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है. आइसीयू में अप्रशिक्षित टेक्नीशियन काम कर रहा है.
सीएस से मिल
चुके हैं चिकित्सक
अभिनंदन जांच घर का कर्मी टीम को बताया कि डॉॅक्टर साहब सीएस कार्यालय जाकर मिल चुके है. एसीएमओ, सीएस से बात कर संतुष्ट हो गये. डॉ शिवजी साह का कर्मी एसीएमओ से बहस भी किया. कहा, किसके आदेश पर सील करेंगे. चिकित्सक डॉ साह नदारद थे. एसीएमओ के रूख को देख डॉ साह को सूचना दी गयी. वे आधा घंटे बाद पहुंच गये. मंगलवार को आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया था. ऐसा नहीं करने पर उनके क्लिनिक के ओटी को सील कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement