फोटो नंबर- 23 श्री कृष्ण लीला करते कलाकार, 24 स्थापित की गयी मूर्तियां, 25 मंडप की परिक्रमा करते श्रद्धालु शिवहर . नगर के समीप स्थित रसीदरपुर गांव के गौर शंकर मंदिर परिसर में मां अंबे पूजा समिति की ओर से शत चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इन दिनों महायज्ञ के दौरान हो रहे पूजा, प्रवचन, रामलीला व हवन से समीप के गांव के लोग भक्ति रस में डूबे हुए है. वातावरण सुगंधित हो गया है. मथुरा व वृंदावन से आये कलाकार रात में श्री कृष्ण लीला करेंगे. महायज्ञ में बाल तपस्वी नारायण दास जी महाराज व शिवम माता जी कथा वाचन करेंगी. संत रामलखन दास त्यागी व कृष्णनंदन जी त्यागी के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंडप में हवन पूजन हुआ. — डीएम व एसपी पहुंचे डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह व एसपी शिव कुमार झा भी महायज्ञ स्थल पर पहुंचे और वहां के हाल व तैयारी का जायजा लिया. गौरी शंकर तालाब के चारों ओर देवी-देवताओं की प्रतिमा लगायी गयी है. रंग-रोगन के बाद इन प्रतिमाओं को देखते बन रही है. लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने डीएम व एसपी से महायज्ञ स्थल पर पुलिस बल की तैनाती कराने की मांग की. मौके पर महायज्ञ समिति के अध्यक्ष सत्य नारायण साह, सचिव राजकुमार साह, रामचंद्र यादव, वासुदेव प्रसाद, धड़ीछन साह, दिनेश पटेल, पप्पू कुमार व अजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भक्ति रस में डूबा रसीदपुर गांव
फोटो नंबर- 23 श्री कृष्ण लीला करते कलाकार, 24 स्थापित की गयी मूर्तियां, 25 मंडप की परिक्रमा करते श्रद्धालु शिवहर . नगर के समीप स्थित रसीदरपुर गांव के गौर शंकर मंदिर परिसर में मां अंबे पूजा समिति की ओर से शत चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इन दिनों महायज्ञ के दौरान हो रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement