— आरक्षण विरोधी पार्टी का प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन 26 को– सम्मेलन में उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से भाग लेंगे कार्यकर्ता– वक्ताओं ने कहा, योग्य व्यक्ति को नहीं मिल रहा पूर्ण अधिकारसीतामढ़ी : आरक्षण विरोधी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को युवा अध्यक्ष ओम नारायण शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी 26 अप्रैल को होने वाले तिरहुत प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया. पार्टी के प्रदेश सचिव मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि उक्त सम्मेलन में सीतामढ़ी के अलावा शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मोतिहारी, गोपालगंज, बेतिया, समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. वक्ताओं ने कहा कि आरक्षण का लाभ जातिगत न होकर गरीबी और आर्थिक आधार पर दिया जाये. आरक्षण देश, समाज, जात-पात को बढ़ावा और तोड़ने का काम किया है. आरक्षण देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है एवं देश को कमजोर और गरीबी की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इस आरक्षण की वजह से योग्य व्यक्ति को उसका पूर्ण अधिकार नहीं मिल रहा है. उन्हें अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है. मौके पर युवा महासचिव प्रसून कुमार, राकेश कुमार ठाकुर, विनोद कुमार उर्फ मुन्ना, सुधीर कुमार गुप्ता, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार, विक्रम मिश्रा, राजेश कुमार झा, अभिषेक कुमार शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.– क्या है पार्टी की मुख्य मांगआरक्षण आर्थिक स्थिति एवं गरीबों को ध्यान में रख कर बनाया जाएं, समान नागरिक समान अधिकार के कानून बनें, महिलाओं को सरकार आरक्षण न देकर संरक्षण पर ध्यान दें, किसानों को सस्ती दर पर कर्ज मिले व बेरोजगार नौजवानों को सरकार एक हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता दें.
BREAKING NEWS
दीमक की तरह खोखला कर रहा आरक्षण
— आरक्षण विरोधी पार्टी का प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन 26 को– सम्मेलन में उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से भाग लेंगे कार्यकर्ता– वक्ताओं ने कहा, योग्य व्यक्ति को नहीं मिल रहा पूर्ण अधिकारसीतामढ़ी : आरक्षण विरोधी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को युवा अध्यक्ष ओम नारायण शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी 26 अप्रैल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement