सीतामढ़ी/सोनबरसाः एसटीएफ की टीम ने गुरुवार तड़के सोनबरसा थाना के भुतही बाजार में छापेमारी कर आर्म्स कारोबारी मुन्ना मिश्र समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मुन्ना मिश्र तथा उसके सहयोगी कन्हौली थाना के कचोर गांव के रहनेवाले हैं. एसटीएफ विशेष पूछताछ के लिए सभी को पटना ले गयी है. हालांकि स्थानीय पुलिस को उक्त गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. सूत्रों की माने तो आर्म्स के कारोबारी के पास से विदेशी पिस्तौल तथा विस्फोटक के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद होने की सूचना है.
स्थानीय थानाध्यक्ष विनय भूषण राय ने बताया कि जब तब पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल जाती कुछ कहा नहीं जा सकता है. गौरतलब है कि एसटीएफ की चीता यूनिट ने 17 जून की शाम डुमरा रोड से एक बोलेरो पर सवार चार हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तस्करों में कुख्यात बेगूसराय निवासी अनिल कुमार के अलावा संजीव कुमार, रून्नीसैदपुर थाना के मानिक चक गांव निवासी टुन्ना झा तथा आलोक कुमार चौधरी शामिल था. पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ था कि उक्त लोग मुन्ना मिश्र से पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल की खरीद किया था.
इसके बाद एसटीएफ की टीम मुन्ना मिश्र को दबोचने के लिए पिछले कई दिनों से जाल बिछाया था. बताया जाता है कि भुतही बातार में एक मिठाई की दुकान पर बैठ कर सरगना हथियार का डील कर रहा था. इसी बीच सूचना मिलने पर दो स्कॉर्पियों पर सवार एसटीएफ की टीम ने उसे दबोच लिया. महज कुछ मिनट में हीं टीम सभी को लेकर निकल गयी. बाजार में आर्म्स कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है.