Advertisement
होटल से प्रेमी युगल धराये
एसपी, एएसपी व डीएसपी कर रहे थे मॉनीटरिंग सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात आवासीय होटलों में सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान गांधी चौक स्थित एक होटल से मधेपुरा के एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार है. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में पुनौरा ओपी व मेहसौल ओपी की पुलिस […]
एसपी, एएसपी व डीएसपी कर रहे थे मॉनीटरिंग
सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात आवासीय होटलों में सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान गांधी चौक स्थित एक होटल से मधेपुरा के एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार है.
नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में पुनौरा ओपी व मेहसौल ओपी की पुलिस टीम की उक्त कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया. पूरे ऑपरेशन को स्वयं एसपी हरि प्रसाथ एस, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) संजीव कुमार सिंह, सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय मोनेटरिंग कर रहे थे. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि राजपति होटल के एक कमरे से पकड़ाये दोनों प्रेमी युगल शादी शुदा व बाल बच्चेदार हैं. मधेपुरा पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि प्रेमी युगल पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज है. मधेपुरा पुलिस के आने के बाद कागजी प्रक्रिया के बाद हवाले कर दिया जायेगा. प्रेमी गिरिजेश कुमार उदाकिशुनगंज थाना के महेशवा गांव निवासी जय कृष्ण यादव का पुत्र है. वहीं प्रेमिका सरिता देवी उसी थाना क्षेत्र के नरहद गांव निवासी प्रभाकर मुखिया की पत्नी है.
सुबह में हुई वाहनों की जांच
सुबह चार बजे से लेकर छह बजे तक नगर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ली गयी. मालूम हो कि विगत दिनों छात्र नेता किशोरी राम की हत्या के बाद से पुलिस अलर्ट पर है. छापेमारी में पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार, मेहसौल ओपी प्रभारी मो अलाउद्दीन, अनुसूचित जाति थानाध्यक्ष शंभु कुमार, नगर थाना के सअनि मिथिलेश कुमार, मेहसौल ओपी के अनि अनिल कुमार भगत के साथ बीएमपी के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement