21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के लिए बने कृषि आयोग

— डीएम से मिला राकांपा का शिष्टमंडल, सौंपा ज्ञापन– राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में भूमि अधिग्रहण कानून का विरोध– आजादी के 68 वर्ष बाद भी भूमि का मानचित्रण नहीं : साहसीतामढ़ी : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष रामबाबू साह के नेतृत्व में डीएम से मिल कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक […]

— डीएम से मिला राकांपा का शिष्टमंडल, सौंपा ज्ञापन– राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में भूमि अधिग्रहण कानून का विरोध– आजादी के 68 वर्ष बाद भी भूमि का मानचित्रण नहीं : साहसीतामढ़ी : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष रामबाबू साह के नेतृत्व में डीएम से मिल कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा. इसमें एनडीए सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण कानून अध्यादेश का विरोध किया गया. पार्टी के जिलाध्यक्ष ने श्री साह ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति को संबोधित पत्र में ध्यान दिलाया गया है कि स्वतंत्रता प्राप्ति के 68 वर्षों के बाद भी भूमि का मापचित्रण नहीं किया गया है. भूमि का वर्गीकरण होना चाहिए और मात्र कृषि के हिसाब से बेकार जमीन उद्योगपतियों को लीज पर दी जाये. किसानों के लिए एक कृषि आयोग बनाया जाये. वर्तमान सरकार द्वारा 2013 के कानून और संशोधित कानून के समस्त विवादास्पद प्रावधानों को किसानों के समक्ष रखने की सहमति बनायी जाये. शिष्टमंडल में अभिनंदन कुशवाहा, हर्ष बल्लभ सिंह, प्रणय कुमार मिश्रा, शैलेंद्र कुमार झा, गौरी देवी, डॉ रफीक बिस्मिल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें