23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रबंधक कार्यालय में लगाया ताला

सीतामढ़ी : पांच सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्षों ने सोमवार को सहकारिता बैंक के प्रधान कार्यालय, डुमरा से जुलूस निकाला. यह जुलूस समाहरणालय होते हुए बड़ी बाजार पहुंचा और वहां से शंकर चौक होते हुए एसएफसी के जिला प्रबंधक के कार्यालय के समक्ष पहुंचा. अध्यक्षों ने उक्त कार्यालय […]

सीतामढ़ी : पांच सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्षों ने सोमवार को सहकारिता बैंक के प्रधान कार्यालय, डुमरा से जुलूस निकाला. यह जुलूस समाहरणालय होते हुए बड़ी बाजार पहुंचा और वहां से शंकर चौक होते हुए एसएफसी के जिला प्रबंधक के कार्यालय के समक्ष पहुंचा.

अध्यक्षों ने उक्त कार्यालय में तालाबंदी की. इससे पूर्व जिला प्रबंधक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. तालाबंदी की पूर्व सूचना होने के चलते एवं अध्यक्षों के आक्रोश को भांप कार्यालय से जिला प्रबंधक शंभु नाथ त्रिपाठी व कर्मी गायब हो चुके थे.

जिला प्रबंधक पर गंभीर आरोप

सभी पैक्स अध्यक्ष अपने हाथों में तरह-तरह के नारे लिखे तख्ती लिये हुए थे. जिला प्रबंधक मुरदाबाद का नारा लगाया जा रहा था. साथ हीं उनके भ्रष्टाचार में लिप्त रहने की बात कह उन पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी. अध्यक्षों का कहना था कि जिला प्रबंधक की मनमानी के चलते हीं पैक्सों में हजारों क्विंटल धान पड़ा रह गया.

श्री त्रिपाठी के कार्यालय से गायब रहने पर पैक्स अध्यक्ष सह जिला कांग्रेस अध्यक्ष विमल शुक्ला ने डीएम से उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी करने की मांग की.

दो सीओ पर कार्रवाई की मांग

पैक्स अध्यक्ष बैरगनिया बीएओ के खिलाफ भी नारे लगा रहे थे. वहीं सुरसंड व परिहार सीओ को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही थी. प्रदर्शन करते हुए सभी पैक्स अध्यक्ष एसएफसी कार्यालय से समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे. वहां पर भी प्रदर्शन किया गया. इसी बीच, जिला गोपनीय प्रशाखा के कर्मी दीपक कुमार ने पैक्स अध्यक्ष विमल शुक्ला को बताया कि शहर में एक बवाल होने के चलते वहां पर डीएम डॉ प्रतिमा चली गयी है. उनका निर्देश मिला है कि पैक्स अध्यक्षों से उनका मांग पत्र ले लिया जाये.

लिपिक की बातों पर सभी अध्यक्ष सहमत हो गये और श्री शुक्ला के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने डीएसओ रविकांत सिन्हा को उनके कार्यालय में जा कर मांग पत्र सौंपा.

प्रदर्शन में शामिल अध्यक्ष

प्रदर्शन में सहकारिता बैंक के अध्यक्ष पंकज कुमार, संतोष कुमार, पैक्स अध्यक्ष विमल शुक्ला, अरुण गोप, राम लक्षण सिंह, शैलेंद्र प्रसाद, पीतांबर सिंह, चिरंजीवी ठाकुर, ईश्वर चंद्र दीन, राज देव साह, शंभु शंकर भोला, सूरज राय, प्रमोद राय, संजय पासवान, राम लगन सिंह व राम विनय सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें