नानपुर, सीतामढ़ीः थाना क्षेत्र के रायपुर गांव की एक छात्र को अगवा कर गांव के ही दो बदमाशों ने गैंगरेल किया. पुलिस ने एक आरोपित ऋषिकेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. दूसरा आरोपित फरार है.इस बाबत पीड़िता ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें गांव के पूर्व मुखिया स्व. विश्वनाथ चौधरी के पुत्र ऋषिकेश चौधरी व विजय भगत को आरोपित किया गया है.
क्या है पूरा मामला : पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे वह शौच को सड़क पर गयी थी. इसी बीच विजय भगत ने देशी पिस्तौल के बल पर उसे बाइक पर बैठा लिया और रायपुर बाजार स्थित अपनी मोबाइल दुकान के पीछे वाले कमरे में ले गया, जहां पूर्व से ऋषिकेश चौधरी मौजूद था. दोनों ने उसके साथ दुराचार किया. सुबह करीब 3 बजे फिर उसी बाइक से ग्रामीण लक्ष्मी साह के घर के निकट रोड के किनारे उसे छोड़ गया. ग्रामीणों ने उसे देखा तो पानी पिलाया और घर ले गये.
घटना के विरोध में सड़क जाम : घटना के विरोध में रायपुर के ग्रामीणों ने रायपुर-बनौल मुख्य पथ को बांस व बल्ला लगा कर जाम कर दिया. लोग पुलिस व आम लोगों के वाहन को नहीं जाने दे रहे थे. सूचना मिलने पर डीएसपी मुख्यालय ए के मिश्र भी पहुंचे. उनके समझाने पर ग्रामीण शांत हुए और उनके गाड़ी को जाने दिया. हालांकि घंटों मशक्कत के बाद डीएसपी जाम समाप्त कराने में सफल रहे. कहा कि आरोपितों के खिलाफ शीघ्र व कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार व अवर निरीक्षक छोटन कुमार भी मौजूद थे. डीएसपी श्री मिश्र ने बताया कि मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इधर, सड़क जाम करने वालों में मो सरफे आलम, मोख्तार आलम मुन्ना, वीणा वर्मा, ललन दास, भिखारी सहनी व मो साबिर समेत अन्य शामिल थे. बताया गया है कि पीड़ित छात्र (करीब 17 वर्ष) बाहर रह कर पढ़ती है. वह फिलहाल अपने गांव आयी हुई है.