फोटो-2 जब्त सुपारी व वैन के साथ एसएसबी जवान– रात्रि गश्त के दौरान बॉर्डर पर एसएसबी की कार्रवाई– नेपाली मैजिक वैन से तस्करी कर ले जाया जा रहा था सुपारी– नेपाल के रौतहट जिले का रहनेवाला है जब्त वैन का चालक– जब्त सुपारी का मूल्य ढाई लाख, वैन की कीमत चार लाखसोनबरसा : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने शुक्रवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर इंदरवा और नरकटिया के बीच पिलर संख्या-321 के समीप से लाल रंग के नेपाली मैजिक वैन (ना 2 च 6141) पर लदा तस्करी का 16 क्विंटल सुपारी जब्त किया है. वैन के चालक चूड़ा मणी न्योपाने को भी गिरफ्तार किया गया है. वह नेपाल के रौतहट जिले के चापर गांव का रहनेवाला है. एसएसबी 51 वीं बटालियन के सहायक सेनानायक अमरजीत सिंह ने शनिवार को बताया कि बल के सब-इंस्पेक्टर मान सिंह के नेतृत्व में जवान रात्रि गश्ती में थे, इसी क्रम में नेपाल की ओर से आ रही उक्त मैजिक वैन पर नजर पड़ी. उसे रोक कर तलाशी ली गयी, जहां अलग-अलग बोरी में रखा सुपारी बरामद किया गया. जब्त सुपारी की कीमत ढाई लाख आंकी गयी है. वहीं वैन की कीमत को चार लाख आंका गया है. जब्त सुपारी और वैन को कस्टम के हवाले किया गया है. कार्रवाई में सहायक सब-इंस्पेक्टर ओ जतीन सिंह, हेड कांस्टेबुल थान सिंह, सुनील कुमार, मोनू कुमार, विवेक कुमार, प्रवेश कुमार शामिल थे. मालूम हो कि इन दिनों नेपाली क्षेत्र से बड़े पैमाने पर सुपारी की तस्करी की जा रही है. तस्कर गिरोह द्वारा नेपाली सुपारी को भारतीय शहरों में ले जाया जा रहा है.
BREAKING NEWS
16 क्विंटल सुपारी जब्त, चालक गिरफ्तार
फोटो-2 जब्त सुपारी व वैन के साथ एसएसबी जवान– रात्रि गश्त के दौरान बॉर्डर पर एसएसबी की कार्रवाई– नेपाली मैजिक वैन से तस्करी कर ले जाया जा रहा था सुपारी– नेपाल के रौतहट जिले का रहनेवाला है जब्त वैन का चालक– जब्त सुपारी का मूल्य ढाई लाख, वैन की कीमत चार लाखसोनबरसा : भारत-नेपाल सीमा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement