— लापरवाही बरतने पर एसपी ने किया निलंबित– बेलसंड इलाके में रात्रि गश्त पर निकले थे एसपीसीतामढ़ी : एसपी हरि प्रसाथ एस के सोमवार की रात औचक रात्रि गश्ती में बेलसंड थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद पर गाज गिरी है. कर्तव्य में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में श्री प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.एसपी ने निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि वह देर रात इलाके में गश्त के लिए निकले थे. इस दौरान जब वह बेलसंड थाना पहुंचे तो वहां घोर लापरवाही दिखी. थानाध्यक्ष द्वारा न तो कोई ओडी ड्यूटी दी गयी थी न रात्रि गश्त निकली थी. थानाध्यक्ष स्वयं थाना से गायब थे. जिले के अति संवेदनशील थाना की लापरवाही बरदाश्त से बाहर थी. स्पष्टीकरण पूछने पर थानाध्यक्ष द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल बेलसंड थाना में थानाध्यक्ष की पोस्टिंग अभी नहीं की गयी है. अगले एक दो दिन में नये थानाध्यक्ष को वहां पदस्थापित कर दिया जायेगा. मालूम हो कि एसपी द्वारा इलाके में इन दिनों सघन गश्त किया जा रहा है. एसपी के इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है.
BREAKING NEWS
बेलसंड थानाध्यक्ष निलंबित
— लापरवाही बरतने पर एसपी ने किया निलंबित– बेलसंड इलाके में रात्रि गश्त पर निकले थे एसपीसीतामढ़ी : एसपी हरि प्रसाथ एस के सोमवार की रात औचक रात्रि गश्ती में बेलसंड थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद पर गाज गिरी है. कर्तव्य में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में श्री प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement