तरियानी/शिवहर : एसपी शिवकुमार झा के निर्देश पर तरियानी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के लडौरा निवासी हार्डकोर नक्सली गोरख सहनी को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ दीपक रंजन ने बताया कि एक मार्च 2008 को तरियानी के लदौरा निवासी चौकीदार दुलार सहनी की हत्या माओवादियों ने कर दिया था.
इस मामले के मुख्य आरोपी औरा मलकिना निवासी देवेंद्र सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि गिद्धा निवासी नेक मोहम्द की हत्या कर दी गयी. इधर गोरख सहनी फरार था. पुलिस को इसकी तलाश थी. इस मामले में कांड संख्या 26/08 दर्ज है. जबकि 19 मार्च 2008 को तरियानी छपरा गांव में मिथिलेश सिंह की हत्या कर दी गई थी.
इस मामले में कांड सख्ंया 35/08 दर्ज है. इस कांड में भी गोरख का हाथ था. नगर थाना शिवहर कांड संख्या 132/08 में भी पुलिस इसे तलाश रही थी. मिथिलेश हत्याकांड का आरोपी औरा निवासी सुखाड़ी सहनी, देवेंद्र सहनी एवं सुबई गढ निवासी भूट््टा पटेल पुलिस के गिरफ्त में आ चुका था. जबकि गोरख फरार था.
थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इसे गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए कामयाबी मानी जा रही है.गोरख से कई सुराग पुलिस को मिल सकते है. नक्सली स्पेशल ऑपरेशन टीम के एएसपी शंभु प्रसाद ने गिरफ्तार नक्सली से पूछ ताछ की है. छापेमारी में अनि विनय कुमार झा , पुअनि राम प्रवेश राम, एसटीएफ सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार, सैफ जवान आदि शामिल थे.