21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 कर्मियों की कटी हाजिरी, स्पष्टीकरण

डुमरा : सूबे में सरकार बदल गयी, कायदे-कानून बदल गये, पर सरकारी सेवकों की कार्यशैली नहीं बदली है. कार्यालय से गायब रहना व विलंब से कार्यालय आना कर्मियों की आदतों में शुमार है. विलंब से कार्यालय आने के लिए अधिकांश कर्मी सवालों के घेरे में रहे हैं. समाहरणालय के विभिन्न प्रशाखाओं के कर्मी समय पर […]

डुमरा : सूबे में सरकार बदल गयी, कायदे-कानून बदल गये, पर सरकारी सेवकों की कार्यशैली नहीं बदली है. कार्यालय से गायब रहना व विलंब से कार्यालय आना कर्मियों की आदतों में शुमार है. विलंब से कार्यालय आने के लिए अधिकांश कर्मी सवालों के घेरे में रहे हैं. समाहरणालय के विभिन्न प्रशाखाओं के कर्मी समय पर आते हैं अथवा नहीं, यह जानने को डीएम डॉ प्रतिमा ने शनिवार को एडीएम में डीएन मंडल को सभी कार्यालयों से हाजिरी पंजी मंगवा कर कर्मियों की उपस्थिति की जांच करने को कहा.
जांच में जो सामने आया वह कम चौंकाने वाला नहीं है. पाया गया कि 21 कार्यालय से नदारद हैं तो 15 कर्मी विलंब से कार्यालय पहुंचे हैं. एडीएम श्री मंडल ने उक्त सभी कर्मियों से जवाब-तलब किया है. पूछा है कि तीन दिन के अंदर इस आशय का स्पष्टीकरण दें कि कार्यालय से अनुपस्थित रहने व विलंब से आने के आरोप में क्यों नहीं विधि सम्मत कार्रवाई की जाये.
राजस्व प्रशाखा का बुरा हाल
खास बात यह कि जांच में जांच अधिकारी सह एडीएम श्री मंडल के ं कार्यालय का सबसे बूरा हाल पाया गया. यानी जिला राजस्व प्रशाखा के दो कर्मी गायब थे. वहीं छह कर्मी विलंब से कार्यालय पहुंचे. यह कोई पहली बार नहीं है कि ऐसा हाल सामने आया है. इससे पूर्व भी जब जांच हुई थी तो सबसे अधिक राजस्व प्रशाखा के हीं कर्मी नदारद पाये गये थे.
नजारत प्रशाखा का हाल
राजस्व प्रशाखा के बाद जिला नजारत प्रशाखा का हाल सबसे बूरा रहा. इस प्रशाखा के सात कर्मी हाजिरी बना कर कार्यालय से गायब थे, जिसमें अधिकांश अनुसेवी व कार्यालय परिचारी शामिल हैं. नदारद रहने व विलंब से आने वालों में कई कार्यपालक सहायक भी शामिल हैं.
अनुपस्थित पाये गये कर्मी
कार्यालयों से अनुपस्थित पाये गये कर्मियों में जिला नजारत प्रशाखा के कार्यपालक सहायक हरिशंकर प्रसाद, चालक नथुनी राय, कार्यालय परिचारी मौजे महतो, मो जैनुल अंसारी, अनुसेवी महेंद्र राय, अनुसेवी भाग्य नारायण बैठा व अनुसेवी चितरंजन कुमार, जिला सामान्य प्रशाखा के संविदा लिपिक तेज नारायण झा, जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा के नवीन कुमार झा, जिला उर्दू प्रशाखा के सहायक उर्दू अनुवादक नैयर आलम सिद्दीकी, जिला जन शिकायत कोषांग के कंप्यूटर ऑपरेटर अनिल पासवान दिवाकर, वसंत कुमार, कार्यपालक सहायक अमरेंद्र कुमार व अनुसेवी नंद किशोर प्रसाद, जिला राजस्व प्रशाखा के दिगंबर पांडेय व निलंबित राजस्व कर्मचारी जय प्रकाश प्रसाद, जिला विधि प्रशाखा के कार्यालय परिचारी सौकिंद्र पोद्दार, जिला विकास प्रशाखा के कार्यालय परिचारी भोला शंकर प्रसाद व कार्यपालक सहायक राम रतन कुमार, एलक्ष्ओ-1 कार्यपालक अभियंता के लिपिक शशि मोहन कुमार व आरटीपीएस कोषांग के आइटी सहायक हेमंत कुमार शामिल हैं.
विलंब से आने वाले कर्मी
निर्धारित समय के बाद कार्यालय आने वाले कर्मियों में जिला स्थापना प्रशाखा की कार्यपालक सहायक वंदना कुमारी, जिला सामान्य प्रशाखा के कार्यालय परिचारी हरि शंकर ओझा, जिला निर्वाचन प्रशाखा के लिपिक दीपक कपूर व डाटा इंट्री ऑपरेटर अनिल कुमार, जिला आपूर्ति प्रशाखा के निलंबित एमओ शिव शंकर सिन्हा, जिला राजस्व प्रशाखा के लिपिक युगल किशोर शर्मा, विश्व मोहन ठाकुर, चंद्र प्रकाश, रामाकांत झा व कार्यपालक सहायक अमित कुमार, जिला अभिलेखागार प्रशाखा के अनुसेवी नागेंद्र राय, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रधान लिपिक बाबूलाल चौधरी, जिला विधि प्रशाखा के लिपिक अरुण कुमार व जिला विकास प्रशाखा के कार्यालय परिचारी भोला शंकर प्रसाद शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें