14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खंडहर में तब्दील हो चुका है पीएचसी भवन

फोटो नंबर-8 व 9, पुराना व नया भवन — दो माह पूर्व बन कर तैयार है, नया भवन — स्वास्थ्य सेवा को लेकर प्रखंडवासी परेशाननानपुर : प्रखंड के पीएचसी का नया भवन लगभग दो माह से बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन फिर भी पुराने भवन में ही पीएचसी का आउटडोर एवं इनडोर का कार्य […]

फोटो नंबर-8 व 9, पुराना व नया भवन — दो माह पूर्व बन कर तैयार है, नया भवन — स्वास्थ्य सेवा को लेकर प्रखंडवासी परेशाननानपुर : प्रखंड के पीएचसी का नया भवन लगभग दो माह से बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन फिर भी पुराने भवन में ही पीएचसी का आउटडोर एवं इनडोर का कार्य किया जा रहा है. जो कि नानपुर स्टेट का पुराना भवन है. भवन अब खंडहर में तब्दील हो चुका है. जिस कारण स्थानीय लोग प्रखंड में पीएचसी होने के बावजूद इलाज के लिए सीतामढ़ी, पुपरी व दरभंगा का चक्कर काट रहे है. प्रभारी चिकित्सक डॉ रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि नव निर्मित पीएचसी भवन का उद्घाटन अभी तक नही हो सका है. कुरसी, टेबल व मरीज बेड का भी अभाव है. जिस कारण हम पुराने भवन में ही टूटे हुए कुरसी व टेबल से काम चला रहे हैं. फरवरी माह में हीं नये कुर्सी, टेबल व मरीज बेड के लिए वरीय पदाधिकारी सीएस अरविंद कुमार गुप्ता को लिखा था, परंतु अभी तक वहां से कोई सकारात्मक जबाव नही मिल पाया है. उन्होंने यह भी बताया कि नये भवन में जाने से हमें पर्याप्त मात्रा में टेबल, कुर्सी व मरीज बेड का जरूरत होगी. साथ ही जेबीएसवाइ एवं महिला-पुरुष बंध्याकरण व 24 घंटा की रोस्टर ड्यूटी चलाना पड़ेगा, लेकिन उसके लिए डाक्टर व स्टाफ नही है. इससे पूर्व यहां उनको छोड़ कर तीन डाक्टर प्रतिनियुक्त थे, लेकिन उनकी प्रतिनियुक्त दूसरे जगह कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें