पुपरी : स्थानीय किसान भवन के सभागार में बीडीओ मनीष कुमार ने मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक की. बीडीओ ने रोजगार सेवकों को 24 घंटे के अंदर चेक बुक जमा करने, शेष राशि को लौटाने, चेक क्लियर नहीं होने की स्थिति में चेक को रद्द कर भेजने, रद्द हुए चेक से संबंधित लाभुकों से बैंक खाता प्राप्त करने व कराये गये कार्यों का डाटा ऑन लाइन लोड करने का निर्देश दिया.
रोजगार सेवकों को लाभुकों के पोस्ट ऑफिस में खोले गये खाता को रद्द कर किसी व्यावसायिक बैंक में जन-धन योजना के तहत खाता खुलवाने, जॉब कार्डधारी का जन-धन के तहत खाता खुलवाने व खाता को आधार कार्ड से लिंक-अप कराने की दिशा में तेजी से कार्रवाई करने को कहा गया. — सचिवों में चेक वितरित बैठक के बाद प्रखंड कार्यालय में शिविर लगा कर बीडीओ श्री कुमार ने ग्राम कचहरी के सचिवों के बीच चेक वितरण किया. बीडीओ ने बताया कि 13 में 10 सचिवों को वर्ष 14-15 के मानदेय का भुगतान किया गया है. हर सचिव को प्रतिमाह दो हजार की दर से 24 हजार का चेक दिया गया है. मौके पर नाजिर शमीम अनवर बेग समेत अन्य मौजूद थे.