21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप में भारत की हार से खेल प्रेमी निराश

सीतामढ़ी : विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया की शर्मनाक हार से क्रिकेट प्रेमी दु:खी है. नगर से लेकर देहात तक में सुबह नौ बजे से हीं खेल प्रेमी टेलीविजन और रेडियो से चिपक गये थे. नगर में टीवी दुकानों के पास मैच को लेकर बड़ा स्क्रीन लगाया […]

सीतामढ़ी : विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया की शर्मनाक हार से क्रिकेट प्रेमी दु:खी है. नगर से लेकर देहात तक में सुबह नौ बजे से हीं खेल प्रेमी टेलीविजन और रेडियो से चिपक गये थे. नगर में टीवी दुकानों के पास मैच को लेकर बड़ा स्क्रीन लगाया गया था.
सरकारी कार्यालयों से लेकर प्राइवेट संस्थानों में भी सेमीफाइनल मैच को लेकर उत्सुकता का माहौल बन गया था. आलम यह था कि रेलवे स्टेशन से लेकर चौक चौराहों तक पर लोग रुक कर स्कोर पता कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत के समक्ष रनों का पहाड़ खड़ा कर देने के बाद लक्ष्य को लेकर बहस मुबाहिशा होने लगा.
कोई यह कहने से भी नहीं चुक रहा था कि भारत 329 का लक्ष्य पूरा कर लेगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया को मजबूत टीम मान कर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे थे. भारतीय पाली में एक के बाद एक शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली तथा सुरेश रैना का विकेट गिरने के बाद भारतीय समर्थक क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट गया और कई लोगों ने टीवी सेट बंद कर दिया. मैच का दु:खद पहलू रहा कि आम तौर पर क्रिकेट विश्व कप में भारतीय पाली की शानदार प्रदर्शन पर शहर में कोई पटाखा नहीं फूटा. उन लोगों को खासा निराश किया, जिन्होंने जीत की खुशी मनाने के लिए पटाखा ,खरीद कर रखे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें