सीतामढ़ी/बैरगनिया : बैरगनिया थाने की पुलिस ने गुरुवार की शाम मुख्य पथ स्थित एक दुकान में छापेमारी कर पांच सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. पांचों विश्व कप-2015 के भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच का सट्टा लगा रहे थे. इनके ठिकाने से बैंक का चेक, नगदी रुपये, एलसीडी टीवी तथा मोबाइल बरामद किया गया है. सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, थानाध्यक्ष संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर पंचायत के वार्ड संख्या-14 के किसी दुकान में सट्टेबाजों द्वारा भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच का सट्टा लगाया जा रहा है. गिरफ्तार वार्ड संख्या-एक सिंदुरिया निवासी विजय कुमार गुप्ता, लोहापट्टी निवासी धीरज कुमार, धु्रव कुमार, राजन प्रसाद एवं संतोष चौधरी से पूछताछ की जा रही है. पुलिसिया कार्रवाई के बाद कई सट्टेबाज भूमिगत हो गये. नगर में सट्टेबाजों की गिरफ्तारी चर्चा का विषय बन गया है. बताया जाता है कि विश्व कप के दौरान पूरा बाजार सट्टेबाजों के गिरफ्त में था. पान दुकानदार से लेकर बाइक एजेंसी तक से सट्टा लगाने की बात सामने आ रही थी.
BREAKING NEWS
बैरगनिया में पांच सट्टेबाज गिरफ्तार
सीतामढ़ी/बैरगनिया : बैरगनिया थाने की पुलिस ने गुरुवार की शाम मुख्य पथ स्थित एक दुकान में छापेमारी कर पांच सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. पांचों विश्व कप-2015 के भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच का सट्टा लगा रहे थे. इनके ठिकाने से बैंक का चेक, नगदी रुपये, एलसीडी टीवी तथा मोबाइल बरामद किया गया है. सदर डीएसपी एमएन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement